Thursday, Sep 28, 2023
-->
nawazuddin siddiqui file 100 crore defamation case

Nawazuddin ने भाई और पत्नी के खिलाफ किया मानहानि का केस, मांगा 100 करोड़ रुपये का हर्जाना

  • Updated on 3/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में एक्टर की पत्नी ने उनपर रेप का आरोप लगाया था, वहीं अब नवाजुद्दीन ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपनी एक्स वाइफ आलिया और भाई शमसुद्दीन के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानी का केस दाखिल कर दिया है इस केस की सुनवाई 30 मार्च को की जाएगी। 

नवादुद्दीन सिद्दीकी ने पत्नी और भाई पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि नवाजुद्दीन ने हाई कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की है जिसमें उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए सभी आरोप गलत और बेबुनियाद हैं जिन्हें वापस लेते हुए लिखित में माफी मांगी जाए। इसके साथ ही एक्टर ने 100 करोड़ रूपये का हर्जाना मांगते हुए अपने भाई और वाइफ पर कई आरोप भी लगाए हैं। एक्टर ने अपने भाई पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 में उन्होंने शमसुद्दीन को बतौर मैनेजर काम पर रखा था, क्योंकि तब उसके पास कोई दूसरा काम नहीं था। इसके बाद रुपये, पैसों से जुड़ा सारा काम वह ही देखता था। ऑडिटिंग, इनकम टैक्स रिटर्न भरना, जीएसटी पे करना, ये सारे काम वही करता था।

पैसों में किया हेरफेर
एक्टर ने आगे कहा कि उन्होंने ऐसा इसीलिए किया ताकि वह अपने एक्टिंग करियर पर पूरी तरह फोकस कर पाएं। यहां तक कि एक्टर ने अपनी पासबुक, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, साइन की हुई चेकबुक, इमेल और बैंक का पासवर्ड भी शमसुद्दीन क बता रखा था। लेकिन उनके भाई ने उन्ही के साथ दगा की और पैसों एंव प्रोपर्टी में हेरफेर की। 

पहले से शादी-शुदा थी आलिया
नवाजुद्दीन ने अपनी पत्नी आलिया पर भी उनके रुपयों का गलत उपयोग करने का आरोप लगाया है। एक्टर का कहना है कि आलिया उनसे शादी करने से पहले ही शादीशुदा थीं, लेकिन उस टाइम उन्होंने मुझसे कहा कि वह पहले से शादीशुदा नहीं है। वहीं बाद में जाकर उन्हें इस चीजों का पता चला तो उनके पैरों से जमींन खिसक गई।
 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.