Sunday, Sep 24, 2023
-->

नवाजुद्दीन ने दिखाए तेवर, मांगी इतनी फीस

  • Updated on 10/27/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नखरे आजकल सातवें आसमान पर हैं। माना कि उन्होंने अपने अभिनय से सबका मन मोह लिया है और जिस फिल्म में वे होते हैं उसमें एक अलग ही मजा होता है, लेकिन फिर भी इतनी ज्यादा फीस बढ़ाना तो नखरे दिखाने जैसा ही हुआ गौरतलब है कि नवाजुद्दीन ने अपनी फीस काफी बढ़ा दी है।

राखी सावंत के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी

दरअसल, नवाज को पता चल गया है कि दर्शक उन्हें कितना पसंद करने लगे हैं और इंडस्ट्री में उनकी एक अलग पहचान बन गई है। इसलिए अब वह इस बात का फायदा उठाना चाहते हैं। पिछले दिनों नवाजुद्दीन को साइन करने के लिए एक निर्माता ने उनसे बात की। जब बात फीस की हुई तो नवाजुद्दीन ने चार करोड़ रुपए मांग लिए। बस फिर क्या था इसनी फीस सुनकर वह निर्माता दंग रह गया।

Video: आपने देखा 'Bigg Boss 10' में स्वामीजी का मजेदार डांस

इतनी रकम तो बॉलीवुड के कई हीरो को भी नहीं मिलती जबकि नवाज तो सहायक अभिनेता का रोल अदा करते हैं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने भी 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' के लिए दो करोड़ रुपए लिए थे। अब देखना ये है कि नवाज को इतनी फीस देने के लिए निर्माता राजी होते हैं या नहीं, क्योंकि आजतक इतनी बड़ी रकम किसी सहायक अभिनेता को नहीं मिली।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.