Saturday, Mar 25, 2023
-->
nawazuddin siddiqui wife aaliya siddiqui shares video

Nawazuddin के घर में पत्नी आलिया के साथ हो रही है बदसलूकी, Video देख हो जाएंगे दंग

  • Updated on 2/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) पिछले लंबे समय से अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्यखियों में बने हुए हैं। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) के साथ विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। आए दिन दोनों के बीच अनबन की खबरें आती रहती हैं। वहीं अब  आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया है। 

Nawazuddin के घर में पत्नी आलिया के साथ हो रही है बदसलूकी
दरअसल, आलिया ने नवाजुद्दीन और उनके परिवार पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था। वहीं अब सबूत के तौर पर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर कर दिया है। आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें नवाजुद्दीन के घर के स्टाफ आलिया के साथ बदसलूखी करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देका जा सकता है कि कैसे एक महिला स्टाफ आलिया को रूम में जाने से रोक रही है। 

इस पर आलिया कहती हैं, 'मेरे घर में ही मुझे क्यों नहीं अलाउड है। जब तक मेरे बच्चे नहीं थे, तो मुझे खाने तक को नहीं मिला, लेकिन अब मेरे बच्चे आ गए हैं, तो मैं उनको नहलाऊं भी नहीं। उन पर बंदिश हैं। अगर बच्चा जल जाए गीजर से और कुछ हो जाए तो फिर।'

पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप
बता दें कि आलिया नवाजुद्दीन की दूसरी पत्नी हैं। दोनों ने साल 2010 में शादी की ती। बीते लंबे समय से दोनों के बीच की अनबन की खबरें आ रही हैं। आलिया ने नवाजुद्दीन  पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उनसे तलाक मांगा था और केस दर्ज कर दिया था। उन्होंने नवाज पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह प्रेग्नेंट थीं तभी उन्हें अकेले ही ड्राइव करके अपने चेक-अप के लिए जाना पड़ता था। जब उन्हें लेबर पेन हो रहा था तब नवाज उनके साथ नहीं थे, बल्कि वो अपनी गर्लफ्रैंड से फोन पर बात कर रहे थे।

आलिया ने बताया कि शादी की शुरुआत से ही उनके और नवाज के बीच समस्याएं होने लगीं थीं। शुरुआत में उन्हें लगा कि कुछ समय में सब ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शादी के 15-16 साल भी वो समस्याएं बनीं हुईं हैं, आज भी उन्हें मेंटल टॉर्चर किया जाता है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.