Thursday, Jun 01, 2023
-->
nawazuddin spoke for the first time on the allegations of ex-wife aaliya

Ex वाइफ आलिया के आरोपों पर पहली बार बोले नवाजुद्दीन, लिखा- 'मेरी खामोशी की वजह से...'

  • Updated on 3/6/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों मे बने हुए हैं। एक्टर की एक्स वाइफ आलिया लगातार उनपर गंभीर आरोप लगा रही हैं। जिसको लेकर नवाजुद्दीन ने इस पर सामने आकर कुछ नहीं कहा है। लेकिन अब एक्टर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप पर चुप्पी तोड़ी है। 

 

नवाजुद्दीन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
नवाजुद्दीन ने अपने ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बिना किसी के ऊपर आरोप लगाए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। पोस्ट के साथ एक्टर ने अपना बयान भी अटैच किया है, जिसमें अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के बारे में बात की है। 

नवाज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'मेरी खामोशी की वजह से मुझे बुरा इंसान समझा जा रहा है। मैं अब तक इसलिए खामोश था क्योंकि मैं जानता हूं ये सब तमाशा मेरे बच्चे कहीं न कहीं इसे पढ़ेंगे। सोशल मीडिया, प्रेस और कुछ लोग मेरे इस चरित्र हरण का खूब आनंद ले रहे हैं। लेकिन में आप लोगों के सामने कुछ बातें रखना चाहता हूं। '' 

 

नवाज ने बच्चों की पढ़ाई को लेकर उठाए सवाल
अपने इस बयान में नवाज नें 5 सवाल उठाते हुए कहा-  ''सबसे पहले तो मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि मैं और आलिया कई सालों से अलग रह रहे हैं और हमारा तलाक हो चुका है।'' इसके बाद उन्होंने सवाल उठाया, ''क्या मुझे कोई इस बात का जवाब देगा कि मेरे बच्चे बीते 45 दिनों से स्कूल क्यों नहीं जा रहे। मुझे स्कूल से लगातार लेटर आ रहे हैं कि आपके बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।'' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.