Thursday, Jun 08, 2023
-->
Nayan Jyoti became the winner of Master Chief India 7, got so many lakh rupees with trophy

MasterChef India 7 के विनर बने नयन ज्योती, ट्रॉफी के साथ मिले इतने लाख रुपये

  • Updated on 4/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का पॉपुलर रिएलिटी कुकिंग शो मास्टर शेफ इंडिया सीजन 7 इस साल काफी चर्चा में रहा। सीजन को फाइनली उसका विनर भी मिल गया है। इस बार असम के रहने वाले नयन ज्योति सैकिया ने मास्टर शेफ का खिताब जीता है। नयन ने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की बड़ी रकम भी अपने नाम की है। 


नयन ज्योति ने जीता मास्टरशेफ इंडिया सीजन 7
बता दें कि, नयन ज्योति को लेकर दर्शक पहले से ही कयास लगा रहे थे कि इस बार जीत उनके हाथ लग सकती है। शो में नयन को अपनी स्वीट डिशेज के लिए सबसे ज्यादा प्रशंसा मिली है। वह महज 26 साल के हैं और बिना किसी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के काफी अच्छा खाना बनाते हैं। इससे पहले वह साल 2020 में नयन ज्योति ने नॉर्थईस्ट कुकिंग चैंपियनशिप में फर्स्ट प्राइज जीत चुके हैं।

 

पिता की मर्जी के बिना कुकिंग में बनाया करियर
नयन ज्योति ने गुवाहाटी से गिरिजानंद चौधरी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है।  एक बार नयन ज्योति ने बताया था कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह कुकिंग में करियर बनाए, लेकिन विकास खन्ना ने उनके पिता को मनाया था। बता दें कि मास्टरशेफ इंडिया 7 को इस बार स्टार शेफ रणवीर बरार, गरिमा अरोड़ा और विकास खन्ना ने जज किया।

comments

.
.
.
.
.