नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ड्रग केस में रिया और शोविक चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी (NCB) लगातार छापेमारी कर रही है। मुंबई में एनसीबी की टीम ने जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में मुंबई के पोवाई में छापेमारी कर तीन और ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार कर लिया है। इन ड्रग पेडलर्स में एक जो नाम शामिल हैं वो है राहिल विश्राम जिसे वर्सोवा स्थित घर पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि ये ड्रग सप्लायर बॉलीवुड में हशीस सप्लाई करने का काम करते थे।
इसके साथ ही छापेमारी में 500-1000 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता की ड्रग भी जब्त की गई है। जानकारों की मानें तो मार्केट में इस ड्रग की कीमत करीबन 3 से 4 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, जानकारी के मुताबिक राहिल के घर से 4.5 लाख रुपये भी सीज किए गए हैं।
अनुराग कश्यप ने किया कटाक्ष तो कंगना ने पूछा- आप इतने मंदबुद्धि कब से हो गए?
राहिल ने बताया अपने बॉस का नाम एनसीबी ने राहिल से पूछताछ की जिसमें उसने अपने बॉस के बारे में खुलासा किया है। राहिल का बॉस बॉलीवुड में ड्रग्स सप्लाई करता है। अब एनसीबी राहिल द्वारा मिली लीड पर काम कर रही है जिससे कि उसके बॉस को गिरफ्त में लिया जा सके। माना जा रहा है कि अगर राहिल के बॉस को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो बॉलीवुड में एक्टिव ड्रग चेन को क्रैक करने में मदद मिल सकती है।
सुशांत केस: अगले हफ्ते मेडिकल बोर्ड सौंपेगा CBI को रिपोर्ट, खुलेगा मौत का राज
एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से है राहिल का कनेक्शन सूत्रों के मुताबिक राहिल का उन आरोपियों से कनेक्शन पाया गया है जिन्हें एनसीबी ने अब तक इस केस में गिरफ्तार किया है। शोविक चक्रवर्ती के साथ-साथ अनुज केसवानी और कैजान से राहिल के डायरेक्ट लिंक पाए गए हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि राहिल का बॉलीवुड से सीधा लिंक है जिसके कारण एक बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी एनसीबी के निशाने पर है। इसके साथ ही एक और तलवार नाम का ड्रग पैडलर से भी एनसीबी पूछताछ कर रही है।
कृष्ण जन्मभूमि मामला: मस्जिद हटाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर...
ज्ञानवापी विवाद : वाराणसी अदालत में अगली सुनवाई 23 मई को होगी
खट्टर से मिले कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई, अटकलों का बाजार गर्म
सुप्रीम कोर्ट ने यौनकर्मियों को आधार कार्ड जारी किए जाने का दिया...
अदालत ने रद्द किया केजरीवाल सरकार की ‘मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना’...
हार्दिक ने देशद्रोह मामले में जेल जाने के डर से कांग्रेस छोड़ी :...
कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद सिद्धू ने कहा - कानून का सम्मान...
ईडी ने अश्लील फिल्म से जुड़े मामले में शुरू की राज कुंद्रा के खिलाफ...
Review: फुल पैसा वसूल है कार्तिक और कियारा की ‘Bhool bhulaiya 2, बन...
उच्चतम न्यायालय ने सपा नेता आजम खान को दी अंतरिम जमानत