नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एनसीबी (NCB) लगातार ड्रग्स मामले (Drugs Case) में इंडस्ट्री पर नजर लगाए हुए है। एक के बाद एक एक्टर पर शिंकजा कसती नजर आ रही है। हर रोज किसी न किसी की गिरफ्तारी हो रही है। अब मुंबई के मशहूर मुच्छड़ पानवाला शॉप के मालिकों में से एक रामकुमार तिवारी को एनसीबी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया। कल दोनों जयशंकर और रामकुमार की जांच की गई और फिर रामकुमार को गिरफ्तार किया।
राजकुमार का नाम अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सप्लायर्स के संपर्क में रहने वाले एक आरोपी ने लिया। NCB ने शुक्रवार रात से लेकर शनिवार की दोपहर तक मुंबई के तीन इलाकों में रेड कर दो महिलाओं और एक ब्रिटिश नागरिक को गिरफ्तार किया था साथ ही लगभग 200 किलोग्राम गांजा भी जप्त किया था।
NCB के रडार पर अर्जुन रामपाल का परिवार, पूछताछ के लिए बहन को भेजा समन
मुच्छड़ पानवाला इलाहाबाद के हंडिया डिस्ट्रिक्ट में रहनेवाला जयशंकर तिवारी है। सन 1977 में वह पहली बार मुंबई आये और अपने पिताजी की पान की दुकान संभालने लगे। इनकी अपने पान को बेचने के लिए खुद की वेबसाइट है जिसपर पान के ऑर्डर मुंबई से ही नही बल्कि पूरी दुनिया से आते हैं। तिवारी मर्सिडीज कार से घूमते है और साउथ मुंबई के हाई प्रोफाइल इलाके में रहते है। यही नहीं मुच्छड़ पानवाला की ग्राहक लिस्ट में बहुत बड़े बिजनेसमैन, क्रिकेटर्स और बॉलीवुड के सितारें शामिल हैं।
अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal), दीया मिर्जा के एक्स मैनेजर (Diya Mirza Ex Manager) रहीला फर्नीचरवाला से हाल ही में गिरफ्तारी के बाद पूछताछ हुई।
सूत्रों की मानें तो आरोपियों का कनेक्शन सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले से भी जोड़ा जा रहा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक ब्रिटिश व्यवसायी करण सजदानी को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों बहनें ड्रग्स के कारोबार में उसकी मदद कर रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो NCB के एक बयान में कहा गया है कि कुछ सूचनाओं के आधार पर, बांद्रा पश्चिम में एक कूरियर से भांग बरामद की गई थी।
सुशांत ड्रग्स मामले के तार दीपिका के बाद अब दीया मिर्जा से जुड़े, NCB हुई सक्रिय
200 किलोग्राम गांजा जब्त इसके बाद, एक ऑपरेशन के दौरान, करण सजनानी (ब्रिटिश नागरिक) के घर से भारी मात्रा में गांजा भी बरामद किया गया था। यहां से कुछ जानकारी मिलने के बाद, NCB की जांच रेहिला फर्नीचरवाला तक पहुंची और उसके और उसकी बहन के पास से गांजा भी बरामद किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान NCB ने कुल 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया है।
नामी एक्ट्रेस से हो चुकी है पूछताछ सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या केस की गुत्थी सुलझाते-सुलझाते बॉलीवुड में फैले ड्रग्स के जाल तक एनसीबी जा पहुंची है। सुशांत केस की कड़िया जोड़ते हुए कई दिग्गज एक्टर और एक्ट्रेस अब तक एनसीबी के शिकंजे में आ चुके हैं।एनसीबी ने इससे पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रकुल प्रीत, सारा अली खान जैसी नामी अभिनेत्रियों से पूछताछ की है।
अर्जुन रामपाल से हुई कई बार पूछताछ वहीं हाल ही में ड्रग्स मामले में अभिनेता अर्जुन रामपाल से भी कई बार पूछताछ की गई है। टीवी के कई कलाकार भी इस मामले में गिरफ्तार हुए हैं। टीवी इंडस्ट्री में मशहूर कामेडियन भारती सिंह और उनके पति अभिषेक को भी भांग रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
ये भी पढ़ें:-
सिंध असेंबली में हुई मारपीट, PPP महिला नेता घबराकर भागी
किसान आंदोलन: केएमपी जाम करने की तैयारी शुरू, सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
अयोध्या: मंदिर के लिए ट्रस्ट ने खरीदी जमीन, अब 107 एकड़ में होगा राम...
सोशल मीडिया पर परवेज मुर्शरफ की फोटो वायरल, ऐसी हो गई है हालत
उत्तरप्रदेश: आगरा के ताजमहल में किसी ने दी बम रखने की धमकी, पुलिस ने...
तापसी- अनुराग के दफ्तरों पर IT के छापे पर भड़कीं कांग्रेस, कहा- CBI...
CM केजरीवाल ने माता- पिता संग ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
मंहगे पेट्रोल-डीजल के दामों के बीच आ रहा है हाइड्रोजन वाहन का युग
पेट्रोल पंप पर PM मोदी की तस्वीर से मचा बवाल, TMC की शिकायत पर EC ने...