Wednesday, May 31, 2023
-->
neena gupta opens up about her affair with married man in sach kahoon toh

नीना गुप्ता का सनसनीखेज खुलासा, कहा- शादीशुदा के प्यार में मत पड़ना, मैंने सहा है दर्द

  • Updated on 3/3/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जहां एक तरफ बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की बेटी मसाबा (Masaba) ने अपने चार साल के रिश्ते को तोड़कर अपने पति से तलाक ले लिया है, वहीं दूसरी तरफ नीना गुप्ता ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसके कारण वो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। नीना गुप्ता इन दिनों अपने इंस्टाग्राम पर एक सीरीज चला रही हैं जिसका नाम है 'सच कहूं तो'। इस सीरीज में नीना अपनी लाइफ के एक्सपीरियंस शेयर करती हैं।

इस बार शेयर किए अपने वीडियो में नीना ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक सनसनीखेज खुलासा किया है। इस वीडियो में अपनी जिंदगी के एक किस्से का जिक्र करते हुए नीना ने शादीशुदा शख्स से प्यार न करने की सलाह दी है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने तोड़ा अपना 4 साल का रिश्ता, इस मशहूर निर्माता से लिया तलाक

नीना गुप्ता ने शेयर किया ये किस्सा
वीडियो की शुरुआत करते हुए नीना कहती हैं 'सच कहूं तो मैं आपको कुछ ऐसे डायलॉग सुनाऊंगी जो आपने बहुत बार सुने होंगे...' इसके आगे नीना कहती हैं 'उसने मुझे बताया कि उसे उसकी पत्नी पसंद नहीं है और वो दोनों जल्द ही अलग हो जाएंगे। फिर आपको उस शादीशुदा इंसान से प्यार हो जाता है। आप उसे कहते हैं कि तुम दोनों अलग क्यों नहीं हो जाते हो, इस पर वो कहता है कि नहीं नहीं, बच्चे हैं, ठीक नहीं लग रहा, अभी चलने देते हैं और देखते हैं आगे...तो आपको उससे बहुत उम्मीदें हो जाती हैं जिसके बाद आप शुरू- शुरू में कभी-कभी मिलते हैं...आप उससे छुट्टियों पर जाने के लिए कहते हैं लेकिन उसे ये सोचकर प्रॉब्लम होती है कि वो घर पर क्या कहेगा, फिर वो झूठ बोलता है...'

कुली न.1 की रैपअप पार्टी में नजर आईं करिश्मा कपूर, फिल्म में हो सकता है सरप्राइज पैकेज

'फिर आप कहती हैं कि आपको उसके साथ नाइट स्टे करना है जिसके लिए आप उस पर प्रेशर बनाती हैं और होटल या फिर कोई जगह ढूंढकर आप दोनों नाइट स्पेंड करते हैं। एक नाइट स्पेंड करने के बाद आप और भी नाइट्स उसके साथ स्पेंड करना चाहती हैं। फिर आखिरकार आप उससे शादी करना चाहती हैं, इसके लिए आप उस पर प्रेशर बनाती हैं कि वो अपनी पत्नी को तलाक दे दे। वो आपको कहता है इतना आसान नहीं है, प्रॉपर्टीज हैं, बैंक अकाउंट्स हैं और बहुत सी चीजें हैं...थोड़ा इंतजार करो। फिर आप परेशान होने लगते हैं और फ्रस्टेट हो जाते हैं, कई बार तो ये भी ख्याल आता है कि उसकी पत्नी को फोन करके बोल देती हूं और सब सच बता देती हूं। ये सभी चीजें इतना उलझ जाती हैं कि आखिर में वो कह देता है कि छोड़ो यार, मुझे इतने कॉम्पलिकेशन्स में नहीं जाना, बस करो...मुझे नहीं चाहिए और फिर वो आपको दफा हो जाने के लिए कहता है...'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#sachkahoontoe

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on Mar 2, 2020 at 1:51am PST

अपनी hot अदाओं से इंस्टाग्राम पर आग लगा रही हैं दिशा पाटनी, देखें वायरल तस्वीरें

लोगों को दी ये सलाह
नीना लोगों को सलाह देते हुए आगे कहती हैं 'सच कहूं तो प्लीज, कभी.. कभी भी किसी शादीशुदा इंसान के साथ प्यार में नहीं पड़ना। मैंने ये पहले किया है और इस चीज को काफी झेला भी है। इसलिए मैं सभी से ये कह रही हूं कि कोशिश करिए कि ऐसा ना करें...'
 

comments

.
.
.
.
.