नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड घोषणा कुछ हफ्ते पहले की गई थी जब प्रोड्यूसर दीपक मुकुट और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि वे देओल परिवार के साथ एक बार फिर से अपने 2 के लिए आ रहे हैं।दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने पुत्रों सनी देओल और बॉबी देओल और पोते करण देओल ले साथ सीक्वल में शामिल होंगे। अब, उन्होंने सेकंड पार्ट के लिए मेन राइटर को भी चुन लिया है।
डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने के राइटर नीरज पाठक को ही अपने 2 के लिए भी चुना है। उन्होंने बताया, "मैं अपने 2 बनाने के लिए परफेक्ट स्क्रिप्ट की तलाश में था। मुझे लगभग 10-12 स्टोरी आइडियाज मिले थे, लेकिन मैंने नीरज का चयन किया। नीरज ने हमारे साथ काम किया है और हमारे लिए अपने लिखी। यह एक शानदार स्क्रिप्ट थी, जिसने हम सभी के दिलों को छू लिया।
सुशांत की मौत को पूरे हुए 6 महीने, शेखर सुमन ने उठाया यह बड़ा कदम
अपने 2 की है अलग कहानी हालांकि अपने 2 पूरी तरह से एक नई कहानी है, लेकिन नीरज का लेखन हमें अपने से जुड़ी समान भावनाओं और पवित्रता को बनाए रखने में मदद करेगा। कैरेक्टर्स का सार उनके खून में है। मैं नीरज पाठक के साथ एक बार फिर से अपने 2 में काम करके खुश हूं लेकिन संभवतः एक ट्रेजेडी उनके एसोसिएशन के लिए एक बड़ी बाधा हो सकती है। नीरज कोविड 19 से संक्रमित हुए, जिसके बाद वे शर्मा के पास पहुंचे। वे कहते हैं, "यह उनके लिए बहुत बड़ा संघर्ष था। जब नीरज को कोरोना वायरस का पता चला, तो उन्होंने मुझे फोन किया और मुझे इसके बारे में बताया। वे इतने प्रोफेशनल थे कि वे यह नहीं चाहते थे कि फिल्म की प्रोग्रेस प्रभावित हो। उन्होंने मुझसे कहा कि यदि मैं चाहू, तो अपने 2 के लिए अन्य राइटर का चयन कर लू। लेकिन हम राइटर के रूप में उन्हें ही चाहते थे, क्योंकि अपने तो अपने होते हैं। वे खुद में एक फाइटर और बॉक्सर की तरह लड़े और खुद को रिकवर किया।
रिलेशनशिप्स के लिए आपसी प्यार, समझ और सबसे महत्वपूर्ण सम्मान होना चाहिए- शमिता शेट्टी
दीपक मुकुट का कहना है ये दीपक मुकुट कहते हैं कि अपने 2 नीरज पाठक के बिना अधूरा सी लगती। सभी कैरेक्टर्स उनके दिमाग की उपज हैं और इसकी दुनिया को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता। इसलिए हम खुश हैं कि नीरज हमारी यात्रा में शामिल हो रहे हैं। नीरज कहते हैं। अपने में मेरा अनिल शर्मा जी के साथ एक शानदार जुड़ाव रहा है। दीपक जी और मैंने पहले भी साथ काम किया है, क्योंकि वे मेरे पहले प्रोड्यूसर थे और मैं उनके साथ दोबारा जुड़कर बेहद खुश हूँ। देओल परिवार के लिए एक बार फिर से लिखना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, जिसकी कास्ट में करण देओल भी शामिल हो रहे हैं। मैं इसे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए रोमांचित और उत्साहित हूं।
स्क्रिप्ट पूरी तरह तैयार है और फिल्म की शूटिंग मार्च 2021 से पंजाब और यूरोप में शुरू की जाएगी। फिल्म सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट द्वारा प्रेजेंट की गई है और दीपक मुकुट द्वारा प्रोड्यूस की गई है, जो अगले साल ग्रैंड दिवाली रिलीज के लिए तैयार की जा रही है।
भारतीय पहलवानों के साथ हुआ बर्ताव बहुत परेशान करने वाला:...
भाजपा सांसद बृजभूषण बोले- अगर मेरे ऊपर लगा एक भी आरोप साबित हुआ तो...
प्रदर्शनकारी पहलवानों के आरोपों की जांच पूरी होने के बाद उचित...
अडाणी ग्रुप 3 कंपनियों के शेयर बेचकर जुटाएगा 3.5 अरब डॉलर
मोदी सरकार के नौ साल में मुसीबतों से घिरे लोग : शिवसेना (उद्धव)
प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं ममता बनर्जी
भाजपा ने बलात्कारियों को बचाने के लिए धर्म के दुरुपयोग की कला में...
DU कुलपति की नियुक्ति को चुनौती देने वाली जनहित याचिका कोर्ट ने की...
कोल इंडिया में तीन प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी मोदी सरकार
कोर्ट ने व्हाट्सऐप के जरिए समन भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को लिया आड़े...