Friday, Mar 31, 2023
-->
neetu and rishi kapoor is preparing for ranbir alia shaadi

नीतू कपूर ने शुरू की रणबीर-आलिया की शादी की तैयारियां

  • Updated on 12/30/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यह साल बॉलीवुड (bollywood) के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर अच्छा प्रदर्शन किया तो कई स्टार्स शादी के बंधन में भी बंधे। वहीं अब खबर आ रही है कि रणबीर कपूर (ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (alia bhatt) भी बहुत जल्द शादी करने वाले हैं। 

नीतू ने शुरू की शादी की तैयारियां
जी हां, सूत्रों के मुताबिक नीतू और ऋषि कपूर रणबीर और आलिया की शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दरअसल, ऋषि और नीतू कपूर चाहते हैं शादी के बाद पहली पूजा उनकी कृष्णाराज प्रॉपर्टी पर हो। इस वजह से नीतू ने आर्किटेक्ट से यह भी कहा है कि बेसमेंट में कंस्ट्रक्शन का काम 2020 की सर्दियों तक पूरा हो जाए ताकि शादी के बाद की पूजा कृष्णाराज प्रॉपर्टी पर हो सके। 

फुटबॉल खेलते समय रणबीर को लगी गहरी चोट, बावजूद इसके अपने फैंस को दी सेल्फी

वहीं इन दिनों रणबीर और आलिया अयान मुखर्जी (ayaan mukherji) की फिल्म ब्रह्मास्त्र' (brahmastra) की शूटिंग में काफी व्यस्त चल रहे हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों मनाली में शूटिंग पूरी करके वापस आए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

the one with all the joy 😇💥

A post shared by Alia ☀️ (@aliaabhatt) on Sep 16, 2018 at 12:55am PDT

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर वे बताया था कि आलिया के साथ पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' नहीं बल्कि डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (sanjay leela bhansali) की फिल्म 'बालिका वधू' थी। ये फिल्म जब ही डिसाइड हो गई थी जब आलिया 12 साल की और रणबीर 20 साल के थे। 

हिमाचली स्टाइल में नजर आए रणबीर-आलिया, यहां होगी 'ब्रह्मास्त्र' की आगे की शूटिंग

इस रोल में आएंगे रणबीर कपूर नजर
फिल्म में रणबीर अपने किरदार को लेकर काफी चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि 'ब्रह्मास्त्र' मे रणबीर एक सुपरहीरो के किरदार में नजर आएंगे यही नहीं उनके पास सुपरनैचुरल पावर्स भी होंगी। वह अपने हाथों से आग निकाल सकेंगे। अगर ऐसा होता है तो भारत को इस साल नया सुपर हीरो (superhero) मिल सकता है। 

इस फिल्म में वह एक डीजे (DJ) के किरदार मे होंगे जो अपने सपने पूरे करने के लिए अपने पिता की मर्जी के खिलाफ घर से बाहर निकल जाता है। इसके बाद फिल्म कि कहानी एक अलग मोड़ लेगी, जिसमें रणबीर अपने सपनों को पूरा करते हुए अपनी सुपरपावर्स के बारे में जानने लगते हैं।  

शाहरुख खान ने इस फिल्म की शूटिंग की शुरू, क्या होगा SRK का रोल?

कुछ ऐसा होगा शाहरुख का किरदार
कुछ दिन पहले  खबर आई थी कि 'ब्रह्मास्त्र' में शाहरुख गेस्ट अपीयरेंस करेंगे जहां वो रणबीर के सफर को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगे। 

बता दें कि इससे पहले भी शाहरुख ने रणबीर कपूर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में कैमियो किया था। वहीं इस फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (alia bhatt) की जोड़ी दर्शकों के सामने नजर आएगी। फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan), डिंपल कपाड़िया (dimple kapadia) और नागार्जुन जैसे सितारे होंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.