नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दुबई में हनीमून एंजॉय कर रहे नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) एटलांटिस पाम होटल में रुके हुए हैं। यह होटस दुबई की जान कहलाता है। इस होटल में रुकना दुबई जाने वाले हर शख्स का सपना होता है। लेकिन हर किसी की पॉकेट यहां रुकने की इजाजत नहीं देती। इस होटल के जिस रूम में नेहा और रोहनप्रीत रुके हुए हैं, उसकी कीमत भी बहुत ज्यादा है।
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। यही नहीं जबसे उनकी शादी हुई है तक से अब तक वे अपनी वीडियोज और फोटोज की वजह से इंटरनेट पर छाईं रहतीं हैं। एटलांटिस पाम को नेहा के हनीमून के लिए खास तरीके से सजाया गया। नेहा ने दुबई से बेहद खूबसूरत और हॉट तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में साफ पता चल रहा है कि नेहा के लिए यह एटलांटिस पाम होटल को कितना खूबसूरत सजाया गया है। यहां नेहा ने लिपलॉक करते हुए भी पोज दिए।
View this post on Instagram A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)
A post shared by Neha Kakkar (Mrs. Singh) (@nehakakkar)
खास बात ये है कि यहां एक रात रुकने के लिए वे नेहा और रोहनप्रीत 1 लाख रुपए खर्च कर रहे हैं। इस होटल में दो लोग के लिए एक दिन का सबसे सस्ता रूम 26 हजार 834 रुपए है। जबकि सबसे ज्यादा कीमत वाला प्रेसिडेंशियल सूइट 3 लाख 21 हजार 4 सौ 14 रुपए है। बाकी सूइट्स की रेंज 60 हजार प्रतिदिन से लेकर एक लाख रुपए तक है।
नेहा कक्कड़ के हनीमून के लिए सजा एटलांटिस, सामने आईं Hot फोटोज
1 लाख है नेहा के रूम का एक दिन का किराया वहीं नेहा की इंस्टाग्राम फोटोज देखकर पता चल रहा है कि वे दोनों रीगल सूइट में रुके हुए हैं। अगर आप एटलांटिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि इस रीगल सूइट रूम में एक रात रुकने का किराया कितना है। जी हां इसकी एक रात की कीमत 72 हजार 403 रुपए है और अगर आफ ब्रेकफास्ट करते हैं तो यह 89 हजार 370 रुपए तक है, वहीं अगर आप डिनर भी करेंगे तो यह 1 लाख 1 हजार 813 रुपए तक पड़ेगा।
इससे पहले नेहा की एक और वीडियो वायरल हुए थी। दरअसल, जिस होटल में नेहा और रोहनप्रीत रुके हैं, उस रूम का एक वीडियो सामने आया था। होटल की तरफ से नेहा-रोहनप्रीत के लिए रूम को कुछ स्पेशल बनाया गया। फूलों से सजा रूम काफी खूबसूरत लग रहा है।
View this post on Instagram A post shared by TeamNehaKakkar (@official.teamnehakakkar)
A post shared by TeamNehaKakkar (@official.teamnehakakkar)
इस बार बॉलीवुड की ये हसीनाएं रखेंगी करवा चौथ का पहला व्रत
धूमधाम से हुई थी शादी
नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े धूम धाम से शादी की। अभी भी उनके शादी के वीडियोज सोशल मीडिया (social media) पर जमकर छाए हुए हैं।
आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए। लेकिन इतने कम लोगों में भी खूब धूम धड़ाका हुआ। बता दें कि नेहा उम्र में रोहनप्रित से 7 साल बड़ी हैं। वहीं दोनों की शादी की सारी रस्में दिल्ली से हुईं जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं।
NMACC Day 2: इस थीम में नजर आए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड सितारे, देखें...
Bday Spl: जब Kapil Sharma ने शराब के नशे में कर दिया था Pm Modi को...
इस एक्टर के चबाए हुए च्यूइंग गम की 45 लाख रुपये में हो रही नीलामी,...
आज से नई कर व्यवस्था लागू, नए वित्त वर्ष में हुए कई अहम बदलाव, पढ़ें...
प. बंगाल रामनवमी हिंसाः हावड़ा में निषेधाज्ञा अब भी लागू
Odysse Electric ने लॉन्च की सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, सिर्फ 999 रुपये...
ऑनलाइन ‘प्रेमिका' ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे
जॉर्जिया असम्बेली में ‘हिंदूफोबिया' के खिलाफ प्रस्ताव, कहा- हिंदू...
जानें कौन थे सैयद अब्दुल रहीम, Maidaan में जिनका किरदार निभा रहे हैं...
PM की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगने पर CM केजरीवाल पर कोर्ट ने...