Sunday, Apr 02, 2023
-->
neha bhasin ready to increase her heartbeat with her new song anjsnt

अपने नए गाने के साथ दिल की धड़कन बढ़ाने को तैयार नेहा भसीन

  • Updated on 1/9/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अपने आवाज से हर किसी को दीवाना बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा भसीन एक बार फिर से अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आ रही है। अपनी मधुर आवाज और उसमें दर्द को एक साथ मिलाकर तू की जाने  के एक नए ट्रेक को लॉन्च करने जा रही हैं।

नेहा ने कहा ये
 इस गाने को लेकर बात करते हुए नेहा ने कहा कि ये गाना एक रोमांटिक और सेड सॉन्ग है क्योंकि इस गाने में जब महिला को उसका प्यार नहीं मिलता है और उसके साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता तो क्या वो अपने जीवन को खत्म कर देती है या फिर एक अधूरे प्यार को नष्ट्र कर देगी।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली  नेहा भसीन इस वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हैं। वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर क कई सारी तस्वीरें और वीडियो वीडियो पोस्ट करती रहती हैं।

नेहा ने ही लिखा है  ये गाना
आपको बता दें कि तू कि जाने इस गाने को नेहा भसीन ने ही लिखा है और इसे बनाने में समीर उद्दीन का भी योगदान है। ये एक पंजाबी  हिप हॉर सॉन्ग है। इस गाने में नेहा के साथ सुपर मॉडल बरदीप धीमान नजर आने वाले हैं। 
 

comments

.
.
.
.
.