Tuesday, Mar 21, 2023
-->
neha-kakkar-amidst-break-up-with-himansh-kohli-

Omg! ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ हुईं डिप्रेशन की शिकार, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

  • Updated on 1/5/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज के दौड़ की सबसे मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ का हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप हो गया है, जिसके बाद से वे टूट सी गई हैं। आए दिन उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर दर्द भरी स्टोरी देखने को मिलती है। नेहा का दर्द अब इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने खुलेआम अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह लिख डाला कि अब वे डिप्रेशन की शिकार हो चुकि हैं। 

Navodayatimes

उन्होंने आगे यह भी लिखा कि 'पूरी दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों का मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया। आप सब लोग मेरी जिंदगी में बुरे दिन लाने में आप सफल हुए। मुबारक हो आप लोग सफल हुए। वहीं नेही की ऐसी पोस्ट देखकर उनके फैंस को भी झटका लग सकता है।' 

B'day Spl: फिल्मों के अलावा ये हैं दीपिका की कमाई के सोर्स, पढ़ें कितने करोड़ की मालकिन हैं मस्तानी

इससे पहले भी नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने हिमांश पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग भी रहते हैं। खैर...सब कुछ गंवाकर होश में अब आए, तो क्या किया...मैं जानती हूं कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं और मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए पर मैं एक इंसान भी हूं और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं। इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई। मैंने अपना सबकुछ दिया और बदले में मिला...शेयर भी नहीं कर सकती की क्या मिला।' 

Navodayatimes

नेहा ने आगे ये भी लिखा कि 'मुझे पता है कि अब सब लोग इस बारे में बात करने लग जाएंगे। लोग मुझे जज करेंगे। पता नहीं लोग क्या बोलेंगे। कुछ तो ऐसा भी कहेंगे जो मैंने किया भी नहीं। लेकिन कोई बात नहीं यह सब सुनने की और सहने की मुझे आदत हो गई है।' 

B'day Special: क्रिकेट के मैदान से मोहब्बत की गलियों तक कुछ ऐसा रहा 'टाइगर पटौदी' का सफर

बता दें कि नेहा और हिमांश के ब्रेकअप का खुलासा तब हुआ जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया।कुछ दिन पहले ही एक्टर हिमांश कोहली ने 'इंडियन आइडल' के मंच पर अचानक से आकर उन्हें सरप्राइज दिया था और सभी के सामने प्रपोज भी किया था। खबरें तो यह भी थी कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.