नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet singh) बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध जाएंगे। यह शादी दिल्ली में होने वाली है। नेहा कक्कड़ अपने परिवार के साथ मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं। उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। जिससे पता चल रहा है कि उनका परिवार नेहा की शादी के लिए बहुत एक्साइटिड है।
इसके अलावा नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर वो फोटोज भी शेयर कि, जब रोहनप्रीत ने उन्हें प्रपोज किया था।
View this post on Instagram The day He proposed to Me!! 🥰🙊😇 @rohanpreetsingh Life is more beautiful with You ♥️🙌🏼 #NehuPreet #NehuDaVyah A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 21, 2020 at 9:21pm PDT हाल ही में उन्होंने अपना गाना भी रिलीज कर दिया। जिस एलबम का नाम है 'नेहू दा व्याह' जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। इस गाने में नेहा की रोहनप्रीत संग शादी की जर्नी को दिखाया गया है। ऐसे किया था प्यार का इजहार नेहा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने और रोहन के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा- तुम मेरे हो। इसके साथ ही नेहा ने #Nehupreet हैशटैग भी शेयर किया जिसे दोनों के नामों को जोड़कर बनाया गया है। कैंसर से जंग जीतन के बाद संजय दत्त की पहली तस्वीर आईं सामने, बहन के चेहरे पर दिखी खुशी शादी का कार्ड भी हुआ था वायरल हाल ही में इन दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कार्ड से ये बात कंफर्म हो गई थी कि नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कार्ड में वेडिंग वेन्यू पंजाब का है। कार्ड के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत सिख परंपरा के अनुसार गुरुद्वारे में शादी करेंगे और दोनों का वेडिंग रिसेप्शन जिकारपुर पंजाब में होगा। कुछ दिन पहले नेहा के एक फैन ने शेयर की थी रोके की तस्वीर शादी के कार्ड से कुछ दिनों पहले दोनों के रोके की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह फोटो इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज ने शेयर की थी। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत साथ बैठे नजर आ रहे थे और नेहा के हाथ में कुछ गिफ्ट्स के पैकेट भी थे। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत के दोनों तरफ, रोहनप्रीत के माता पिता बैठे थे। बताया जा रहा था कि ये फोटो दोनों के रोका सेरेमनी की है। मोहाली से पहले दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत बेहद प्राइवेट होगी शादी खबर है कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कौन-कौन इस शादी में शरीक होने वाला है। NEHU DA VYAHNeha Weds RohanpreetNEHA KAKKARnew song neha kakkar new song releaseNEHA KAKKAR WEDDING comments
The day He proposed to Me!! 🥰🙊😇 @rohanpreetsingh Life is more beautiful with You ♥️🙌🏼 #NehuPreet #NehuDaVyah
A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 21, 2020 at 9:21pm PDT
हाल ही में उन्होंने अपना गाना भी रिलीज कर दिया। जिस एलबम का नाम है 'नेहू दा व्याह' जिसने आते ही धमाल मचा दिया है। इस गाने में नेहा की रोहनप्रीत संग शादी की जर्नी को दिखाया गया है।
ऐसे किया था प्यार का इजहार नेहा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर अपने और रोहन के रिश्ते पर मुहर लगाई थी। नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा- तुम मेरे हो। इसके साथ ही नेहा ने #Nehupreet हैशटैग भी शेयर किया जिसे दोनों के नामों को जोड़कर बनाया गया है।
कैंसर से जंग जीतन के बाद संजय दत्त की पहली तस्वीर आईं सामने, बहन के चेहरे पर दिखी खुशी
शादी का कार्ड भी हुआ था वायरल हाल ही में इन दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कार्ड से ये बात कंफर्म हो गई थी कि नेहा और रोहनप्रीत 26 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधेंगे। कार्ड में वेडिंग वेन्यू पंजाब का है। कार्ड के मुताबिक नेहा और रोहनप्रीत सिख परंपरा के अनुसार गुरुद्वारे में शादी करेंगे और दोनों का वेडिंग रिसेप्शन जिकारपुर पंजाब में होगा।
कुछ दिन पहले नेहा के एक फैन ने शेयर की थी रोके की तस्वीर शादी के कार्ड से कुछ दिनों पहले दोनों के रोके की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। यह फोटो इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज ने शेयर की थी। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत साथ बैठे नजर आ रहे थे और नेहा के हाथ में कुछ गिफ्ट्स के पैकेट भी थे। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत के दोनों तरफ, रोहनप्रीत के माता पिता बैठे थे। बताया जा रहा था कि ये फोटो दोनों के रोका सेरेमनी की है।
मोहाली से पहले दिल्ली में रजिस्टर मैरिज करेंगे नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत
बेहद प्राइवेट होगी शादी खबर है कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि कौन-कौन इस शादी में शरीक होने वाला है।
कुछ दलों ने मिलकर ‘भ्रष्टाचारी' बचाओ अभियान छेड़ा हुआ है:...
पेंशन कोष नियामक पीएफआरडीए के ओम्बड्समैन की अधिकतम उम्र सीमा बढ़ी
उमेश पाल अपहरण कांड: माफिया और पूर्व सांसद अतीक समेत तीन दोषियों को...
न्यायपालिका पर टिप्पणी को लेकर धनखड़, रीजीजू के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा...
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- नफरती भाषणों के मामलों में FIRs के मुताबिक...
इजराइल में जनआक्रोश के आगे झुके PM नेतन्याहू, न्यायिक सुधार किया...
मोदी सरकार ने PAN को Aadhaar से जोड़ने की समयसीमा तीन माह बढ़ाई
अडाणी मुद्दे पर राज्यसभा में हंगामा, लगातार 11वें दिन भी जारी रहा...
प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं और चीजों को ठीक से नहीं समझते हैं :...
राहुल गांधी मामले में ‘पक्षपात' के लिए बिरला के खिलाफ अविश्वास...