Saturday, Mar 25, 2023
-->
neha kakkar and rohar roka ceremony picture viral

गुपचुप हो चुका है नेका कक्कड़ का रोका, इस दिन लेंगे सात फेरे

  • Updated on 10/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी आवाज और कातिलाना अदाओं से सबको दीवाना बनाने वाली नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में छाईं हुई हैं। नेहा बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। खबरें तो यह भी है कि दोनों का रोका हो चुका है।

दरअसल, दोनों के रोके की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फोटो इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज ने शेयर की है। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत साथ बैठे हैं और नेहा के हाथ में कुछ गिफ्ट्स के पैकेट हैं वहीं इनके दोनों तरफ रोहनप्रीत के माता पिता बैठे हैं। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों के रोका सेरेमनी की फोटो है।

बेहद प्राइवेट होगी शादी
खबर है कि दोनों दिल्ली में शादी कर रहे है। शादी के इन्विटेशन भी भेजे जा चुके हैं। नेहा और रोहन प्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश का आया ऐसा Reaction

इस शख्स के साथ लेंगी सात फेरे

सूत्रों की मानें तो नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। रोहन और नेहा ने कुछ दिन पहले सॉन्ग 'आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कट होने खर्चे' में साथ काम भी किया था। अब वो इस महीने के अंत तक नेहा से शादी भी कर सकते हैं। यहां तक कि बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे।

आदित्य के साथ थे शादी के चर्चे
आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य और नेहा की शादी की चर्चा हुई थी वो वक्त था वैलेंटाइन वीक का। उस वक्त चर्चा थी कि वैलेंटाइन डे के दिन आदित्य और नेहा शादी करने वाले हैं लेकिन उस दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

फैंस से है बहुत प्यार
नेहा आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक टिक टॉक वीडियो (tik Tok video) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक शेयर किया है जिसमें वह पिलो चैलेंज लेती हुई नजर आ रही हैं।

comments

.
.
.
.
.