Wednesday, Dec 06, 2023
-->
neha kakkar commented on aditya narayan tilak ceremony pics sosnnnt

आदित्य नारायण की मंगतेर पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट, आज है शादी

  • Updated on 12/1/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। प्लेबैक सिंगर आदित्य नारायण (aditya narayan) और गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल (shweta aggarwal) आज 1 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों काफी सिंपल तरीके से मंदिर में सात फेरे लेने वाले हैं। वहीं हाल ही में आदित्य ने श्वेता के साथ तिलक सेरेमनी की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की ती जिसमें यह जोड़ा बेहद खूबसबरत लग रहा था। 

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल

अदित्य नारायण की मंगतेर पर नेहा कक्कड़ ने किया कमेंट
आदित्य की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें शादी की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। वहीं नेहा कक्कड़ (neha kakkar) ने भी कमेंट कियी है। उन्होंने इस कपल को ब्यूटीफुल कहा है। वहीं खबरें हैं कि दोनों महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) की वजह से शादी को कोई सिंपल रखा जाएगा। आदित्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक मंदिर में शादी करेंगे जहां सिर्फ उनके रिश्तेदार और करीबी शामिल होंगे। बता दें कि इस समारोह में सिर्फ 50 लोग मौजूद रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि हमारी शादी काफी सिंपल होने वाली है। हम दोनों मंदिर में जाकर सरल तरीके से शादी करेंगे। इसके साथ ही रिसेप्शन की सोच रहे आदित्य ने कहा कि जब सबकुछ ठीक हो जाएगा तो एक बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे। आदित्य नारायण ने बताया कि उनकी और श्वेता की मुलाकात साल 2010 में शापित के सेट पर हुई थी। 

Bdy spl: उदित नारायण ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई थी दूसरी शादी, मचा था बवाल

सिंपल तरीके से होगी सादी
हमने अपने रिश्ते को किसी से छिपा कर नहीं रखा। एक वक्त ऐसा आया था जब लोग हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा गया इसलिए बस मैंने किसी को नहीं बताने का फैसला ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो एक दूसरे के करीब कैसे आए। आदित्य ने कहा कि मैं शापित के सेट पर श्वेता से मिला और हम दोनों तुरंत एक दूसरे के साथ फ्रेंडली हो गए।

उसके बाद धीरे-धीरे मुझे एहसास हुआ कि मैं प्यार में हूं और फिर मैंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। उस वक्त हम दोनों की शुरुआत थी इसलिए बस हम अपने करियर पर फोकस करना चाहते थे। अब जब हम 10 साल से साथ में है तो मुझे बेहद खुशी है कि मैं अपने पार्टनर के साथ शादी करने वाला हूं। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें-

Bdy spl: उदित नारायण ने पहली पत्नी को धोखा देकर रचाई थी दूसरी शादी, मचा था बवाल 

शुरू हुईं आदित्य नारायण की शादी की रस्में, तिलक के वीडियोज हुए वायरल 

इस दिन गर्लफ्रेंड श्वेता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं आदित्य नारायण, शुरु हुई तैयारियां 

आदित्य ने Nepotism को लेकर कही यह बड़ी बात, उदित नारायण का बेटा होने पर जताते हैं अफसोस​​​​​​​ 

शादी में पापा के Hit गानों पर डांस करेंगे आदित्य नारायण, विदेश नहीं इस जगह जाएंगे हनीमून पर​​​​​​​ 

आदित्य के रोके की फोटोज आई सामने, शादी की तैयारियां हुई शुरू​​​​​​​ 

इस दिन श्वेता के साथ सात फेरे लेंगे आदित्य नारायण, मंदिर में होगी शादी​​​​​​​

नेहा के बाद आदित्य ने किया Relationship को लेकर बड़ा खुलासा, इस साल के आखिर में कर लेंगे शादी

नेहा कक्कड़ ने आदित्य नारायण के साथ शेयर की तस्वीर, बताया lockdown के बाद का प्लान​​​​​​​

आदित्य नारायण ने अपनी शादी को लेकर किया बड़ा खुलासा! देखिए, लॉकडाउन के बीच हुई ये खास मुलाकात...

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.