Friday, Mar 24, 2023
-->
neha kakkar confirms her relationship with rohanpreet singh jsrwnt

नेहा कक्कड़ ने रोहनप्रीत संग सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह किया अपने प्यार का इजहार

  • Updated on 10/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कुछ दिनों से सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet singh) की शादी की खबरें आ रही हैं। हाल ही में दोनों के रोका की फोटो भी वायरल हुई थी लेकिन अभी तक किसी ने इन खबरों की पुष्टि नहीं की थी। हाल ही नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने और रोहन के रिश्ते पर मुहर लगा दी है।

एक्ट्रेस सना खान ने छोड़ा बॉलीवुड, कहा- मैं अल्हा के हुक्म पर चलूंगी

जी हां नेहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की जिसके कैप्शन में लिखा- तुम मेरे हो #nehupreet। जिससे साफ होता है कि नेहा रोहन के साथ रिलेशन में हैं और बहुत जल्द शादी करने वाली हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

You’re Mine @rohanpreetsingh ♥️😇 #NehuPreet 👫🏻

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar) on Oct 8, 2020 at 7:58pm PDT

सामने आई तस्वीर
दरअसल,हाल ही में दोनों के रोके की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह फोटो इंस्टाग्राम पर एक फैनपेज ने शेयर की है। इस फोटो में नेहा और रोहनप्रीत साथ बैठे हैं और नेहा के हाथ में कुछ गिफ्ट्स के पैकेट हैं वहीं इनके दोनों तरफ रोहनप्रीत के माता पिता बैठे हैं। इस फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों के रोका सेरेमनी की फोटो है।

पति के साथ चल रहे विवाद के बीच पूनम पांडे ने शेयर किया रोमाटिंक Video

बेहद प्राइवेट होगी शादी
खबर है कि दोनों दिल्ली में शादी कर रहे है। शादी के इन्विटेशन भी भेजे जा चुके हैं। नेहा और रोहन प्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट होगी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।

नेहा कक्कड़ की शादी की खबरों पर एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश का आया ऐसा Reaction

इस शख्स के साथ लेंगी सात फेरे

सूत्रों की मानें तो नेहा और रोहनप्रीत एक दूसरे को काफी वक्त से जानते हैं। रोहन और नेहा ने कुछ दिन पहले सॉन्ग 'आजा चल व्याह करवाएं, लॉकडाउन विच कट होने खर्चे' में साथ काम भी किया था। अब वो इस महीने के अंत तक नेहा से शादी भी कर सकते हैं। यहां तक कि बताया जा रहा है कि नेहा और रोहनप्रीत सिंह 24 अक्टूबर को सात फेरे लेंगे।

Laxxmi Bomb का धमाकेदार ट्रेलर हुआ OUT, इस दिवाली सभी पर बरसने आ रही 'लक्ष्मी'

आदित्य के साथ थे शादी के चर्चे
आपको बता दें कि इससे पहले आदित्य और नेहा की शादी की चर्चा हुई थी वो वक्त था वैलेंटाइन वीक का। उस वक्त चर्चा थी कि वैलेंटाइन डे के दिन आदित्य और नेहा शादी करने वाले हैं लेकिन उस दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 

 

comments

.
.
.
.
.