Wednesday, May 31, 2023
-->
neha-kakkar-help-lyricist-santosh-anand-donates-him-rs-5-lakh-on-indian-idol-jsrwnt

कई सुपरहिट गानें लिखने वाले संतोष आनंद की नेहा कक्कड़ ने कुछ इस तरह की मदद

  • Updated on 2/19/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपने जमाने के मशहूर गीतकार संतोष आनंद (santosh anand) इन दिनों बुरे समय से गुजर रहे हैं। एक समय था, जब उनके लिखे गीत सुनकर पूरी दुनिया चहकती थी। आज उनके पास कोई काम नहीं है। उनके जवान बेटे संकल्प ने 2014 में सुसाइड कर ली थी। 81 साल के संतोष व्हीलचेयर पर इंडियन आइडल 12 के सेट पर पहुंचे यहां उनकी कहानी सुनकर शो की जज नेहा कक्कड़ (neha kakkar) भावुक हो गईं और कुछ पैसों से उनकी मदद भी की। 

संतोष आनंद इस हफ्ते संगीतकार प्यारेलाल के साथ नजर आने वाले हैं। जब वे सेट पर पहुंचे तो उन्होंने जिंदगी की बहुत सी बाते शेयर की। उनके पास बिल भरने के पैसे भी नहीं होते। इसके बाद नेहा ने कहा कि वे इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री का बेहद अहम हिस्सा हैं और वे उनकी मदद करना चाहते हैं। इतना ही नहीं नेहा ने इंडस्ट्री से उन्हें काम देने की अपील भी की  और पांच लाख रुपए दिए। नेहा के अलावा विशाल ददलानी ने भी संतोष आनंद से उनके लिखे गीत मांगे और कहा कि वे उन्हें रिलीज करेंगे।

कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर को फोर्ब्स मैगजीन ने टॉप 20 में जगह दी

मन्नतों से हुआ था एकलौता बेटा संकल्प
शादी के दस साल बाद संतोष को एक बेटा हुआ था जिसका नाम उन्होंने संकल्प रखा। संकल्प, गृह मंत्रालय में IAS अधिकारियों को सोशियोलॉजी और क्रिमिनोलाॅजी पढ़ाते थे। वे काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थे। उन्होंने आत्महत्या से पहले 10 पेज का सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें होम डिपार्टमेंट के कई सीनियर अधिकारी और डीआईजी का नाम शामिल था। संकल्प ने आरोप लगाया था कि करोड़ों के फंड में गड़बड़ी के चलते इन अधिकारियों ने उन्हें सुसाइड के लिए मजबूर किया। 15 अक्टूबर 2014 को पत्नी के साथ दिल्ली से मथुरा पहुंचने के बाद दोनों ने कोसीकलां कस्बे के पास रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी थी। इस हादसे में उनकी बेटी की किसी तरह बच गई थी।

Forbs ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, कोहली इकलौते भारतीय

बेटी की मौत के बाद खुद को कमरे में किया था बंद 
आपको बता दें संतोष आनंद ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए कई सारे सुपरहिट गीत लिखें हैं। उनके लिखे गाने आज भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। वहीं हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में संतोष आनंद ने बताया कि उनकी बेटी की मौत के बाद उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। 1995 के बाद ही उन्होंने गीत लिखना भी बंद कर दिया था। वो अपनी बेटी से बेहद प्यार करते थे।

शाहिद की बेटी मिशा के बर्थडे पर इन क्यूट स्टार किड्स ने मचाया धमाल, देखें Pics

बेटी की बिदाई सोच कर लिखा था ये फेमस गाना 
उन्होंने बताया कि जब फिल्म प्रेम रोग के लिए उन्हें बिदाई का गाना लिखने को कहा गया तो उन्होंने उस गीत को अपनी बेटी को गोद में बैठा कर लिखा था। उस  समय उनकी बेटी काफी छोटी थी। गीत लिखते हुए उनकी आखों में आंसू थे। और वो अपनी बेटी की बिदाई सोचकर ही गीत लिख रहे थे। तब जाकर सुपरहिट गाना ये गलियां ये चौबारा बना। 

संतोष आनंद का गीत गाकर फेमस हुई हैं रानू 
जो महीला अपने जीने के लिए रेलवे स्टेशन पर गाना गा कर भीख मांग कर अपना गुजर-बसर कर रही थी, हम बात कर रहे है रानू मंडल की। जिस गाने ने रानू को रातों रात स्टार बना दिया था असल में वो गाना संतोष आनंद का है।

एक दौर था जब संतोष आनंद का नाम बॉलीवुड के टॉप लेखक में शामिल था। वहीं आज वो गुमनामी के दौर से गुजर रहे हैं। ये हैं संतोष के लिखे मशहूर गीत -
मेघा रे मेघा रे मत जा तू परदेस
मैं न भूलूंगा,इन रस्मों को इन कसमों
ओ रब्बा कोई तो बताए
मुहब्बत है क्या चीज
इक प्यार का नगमा है
जिंदगी की ना टूटे लड़ी प्यर कर ले घड़ी दो घड़ी
मारा ठुमका बदल गई चाल मितवा

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

Forbs ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, कोहली इकलौते भारतीय

कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर को फोर्ब्स मैगजीन ने टॉप 20 में जगह दी

साजिद नाडियाडवाला फोर्ब्स की ‘सेलिब्रिटी 100’ की सूची में हुए शामिल

फोर्ब्स की लिस्ट में भारतीय कंपनी इन्फोसिस को मिला तीसरा स्थान

फोर्ब्स की दुनिया की सम्मानित फर्मों की सूची में 17 भारतीय कंपनियां

Forbes ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कोहली एकमात्र भारतीय

Forbes List: पहला स्थान सलमान का तो दूसरा कोहली का, दीपिका भी हैं इस टक्कर में शामिल

फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय की लिस्ट में लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी का दबदबा

फोर्ब्स इंडिया टाइकून इवेंट में रणवीर सिंह सहेत कई सितारे आए नजर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.