Tuesday, Oct 03, 2023
-->
neha kakkar marriage proposal from aditya narayan family

इस बॉलीवुड सिंगर से चल रही है नेहा कक्कड़ की शादी की बात, सेट पर पहुंचा पूरा परिवार

  • Updated on 1/14/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार भी शो को अनु मलिक  (Anu malik), नेहा कक्कड़  (Neha kakkar) और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज कर रहे हैं। इसी बीच नेहा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसको सुनकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे। नेहा की शादी की खबरें सामने आई है। जी हां, नेहा की शादी की बात इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण (aditya narayan) से चल रही है।

neha kakkar

इंडियन आइडल के सेट पर चल रही नेहा और आदित्य की शादी की तैयारी
दरअसल इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य के माता-पिता नेहा से मिलने पहुंचे और उन्होंने खुलेआम नेहा को अपनी बहू कहा। लेकिन खबरों की मानें तो नेहा अभी शादी के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने शो के दौरान ये बताया कि अगर वह अभी से शादी कर लेंगी तो कोई मजा नहीं रहेगा। बता दें ये सब एक मजाक के तौर पर किया गया था। वैसे फिलहाल अभी आदित्य और नेहा दोनों ही सिंगल है।

neha kakkar

Oops! मोमेंट का शिकार हुईं नेहा कक्कड़, डांस करते वक्त स्टेज पर गिरी

वहीं कुछ समय पहले नेहा के साथ oops मोमेंट का शिकार हो गई थीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में शो के होस्ट आदित्य नेहा को डांस करने का चैलेंज देते हैं। जिसके लिए नेहा स्टेज पर पहुंचती हैं और 'दिलबर' गाने पर डांस करने लगती हैं। वहीं आदित्य उनका पूरा साथ देते हैं लेकिन जैसे ही नेहा गाने का स्टेप करती हैं तो आदित्य उनको संभाल नहीं पाते हैं और वो स्टेज पर गिर जाती हैं। 

Breakup के बाद एक बार फिर नेहा कक्कड़ की आंखों में आए आंसू , Video हुआ वायरल

नेहा का एक और TikTok वीडियो वायरल
आपको बता दें सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो उनके बाकी वीडियो से काफी अलग था क्योंकि ये उनका टिक टॉक वीडियो (TikTok video) था जिसमें डायलॉग पहले से रिकॉर्ड रहता है और बस होठ हिलाने होते हैं।

Omg! ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ हुईं डिप्रेशन की शिकार, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

बता दें वीडियो की बात करें तो वीडियो में नेहा कहती हैं कि बैंगन भर्ता बहुत पसंद था इनको। 'मां बैंगन भर्ता लेने गई है, बैंगन भर्ता खाए बगैर चला गया।' अरे ऊपर क्‍या भजिया खाएगा। उनका ये वीडियो टिकटॉक ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर तहलका मचा रहा है। 

comments

.
.
.
.
.