Tuesday, Mar 21, 2023
-->
neha-kakkar-rohanpreet-singh-spotted-at-mumbai-airport-sosnnt

Video: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए #NehuPreet, रोमांटिक अंदाज में आए नजर

  • Updated on 10/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते दिनों 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ (neha kakkar) ने अपने बॉयफ्रेंड पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) संग बड़े धूम-धाम से दिल्ली के एक गुरद्वारे में शादी रचाई। वहीं मेहंदी सेरेमनी से लेकर नेहा और रोहनप्रीत के रिसेप्शन तक की वीडियोज इस वक्त जमकर सोशल मीडिया (social media) पर छाए हुए हैं। वहीं धूम धाम से शादी करने के बाद अब यह खूबसूरत जोड़ी मुंबई पहुंच चुकि है। 

नेहा कक्कड़ की शादी में उर्वशी ने पहना इतना महंगा लहंगा कि खरीद सकते हैं आप 1BHK

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए NehuPreet
आज ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पोट किया गया जिसकी कई सारी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में नेहा और रोहनप्रीत हाथों में हाथ थामे हुए नजर आए जहां दोनों साथ में बेहद प्यारे लगे रहे हैं। वहीं इस दौरान दोनों काफी कैजुअल लुक में नजर आएं, जहां एक तरह नेहा ने व्हाईट कलर के क्रॉपटॉप और प्लाजो पहने दिखाई दीं तो वहीं दूसरी तरफ भी ब्लू ट्रैक पैंट और व्हाईट हुडी में नजर आए। बता दें कि उनके साथ नेहा की मां भी नजर आईं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And they arrive at Mumbai airport #nehakakkar #rohanpreetsingh #nehudavyah #nehakishaadi #viralbhayani @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Oct 27, 2020 at 3:07am PDT

आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए। लेकिन इतने कम लोगों में भी खूब धूम धड़ाका हुआ। बता दें कि नेहा उम्र में रोहनप्रित से 7 साल बड़ी हैं। वहीं दोनों की शादी की सारी रस्में दिल्ली से हुईं जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.