Wednesday, Jun 07, 2023
-->
neha-kakkar-valentine-proposal-video-viral

Video: हिमांश से ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ की लाइफ में आया ये शख्स

  • Updated on 2/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की सुपरहिट सिंगर नेहा कक्कड़ पिछले कुछ दिनों से बॉयफ्रेंड एक्टर हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद काफी टूट सी गई थीं। ऐसे में उनके इस टूटे दिल को जोड़ने के लिए एक नए शख्स ने उनके जीवन में दस्तक दी है।

दरअसल, हाल ही में खबर आई है कि इस वैलेंटाइन डे पर नेहा को दीपांशु नारंग नाम के एक शख्स ने अपने घुटनों पर बैठकर फूलों का गुलदस्ता देते हुए सभी के सामने नेहा को प्रपोज किया। जिसे देख नेहा भी काफी ज्यादा सरप्राइज हो गईं और दीपांशु को गले भी लगाया।

वहीं नेहा ने इसका एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'आखिरी रात बैक स्टेज पर... वेलेन्टाइन डे सरप्राइज। मैं बहुत लकी हूं कि दीपांशु नारंग जैसे #नेहार्ट मिले। लव माय नेहार्ट्स। 

पायरेसी के चपेट में आई 'गली बॉय', हुई ऑनलाइन Leak

वहीं ब्रकअप के एक महीने बाद नेहा में काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'सिंगल होने की सबसे अच्छी बात ये है कि आप समय पर सो सकते हैं।'

Navodayatimes

बता दें कि एक महिने पहले ये वही नेहा कक्कड़ थीं जिन्होंने सोशल मीडिया पर ब्रेकअप को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और लिखा था कि अब वे डिप्रेशन की शिकार हो चुकि हैं। उन्होंने आगे यह भी लिखा कि 'पूरी दुनिया के सभी नकारात्मक लोगों का मेरी जिंदगी में होने के लिए शुक्रिया। आप सब लोग मेरी जिंदगी में बुरे दिन लाने में आप सफल हुए। मुबारक हो आप लोग सफल हुए। वहीं नेही की ऐसी पोस्ट देखकर उनके फैंस को भी झटका लग सकता है।'

 Video में देखें कैसे वैलेंटाइन डे पर अक्षय ने ट्विंकल का बनाया मजाक

Navodayatimes

इससे पहले भी नेहा ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने हिमांश पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'मुझे नहीं पता था कि दुनिया में इतने बुरे लोग भी रहते हैं। खैर...सब कुछ गंवाकर होश में अब आए, तो क्या किया...मैं जानती हूं कि मैं एक सेलेब्रिटी हूं और मुझे ये सब नहीं लिखना चाहिए पर मैं एक इंसान भी हूं और आज कुछ ज्यादा ही टूट गई हूं। इसलिए अपनी फीलिंग्स को कंट्रोल नहीं कर पाई। मैंने अपना सबकुछ दिया और बदले में मिला...शेयर भी नहीं कर सकती की क्या मिला।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.