Wednesday, Oct 04, 2023
-->
neka kakkar dances on bollywood song kala chashma with her brother and husband jsrwnt

नेहा कक्कड़ ने शादी के फंक्शन में भाई और पति के साथ किया जबरदस्त डांस

  • Updated on 2/18/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) की जबसे शादी हुई है, दोनो सुर्खियों में छाएं रहते हैं। दोनो साथ में बहुत क्यूट लगते हैं और एक दूसरे से बेहद प्यार भी करते हैं। नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल नेहा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने भाई टोनी कक्कड़ और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ बॉलीवुड पर काला चश्मा पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो बेहद क्यूट है और नेहा इसमें जबरदस्त डांस कर रहीं हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@its_nehakakkar)

कुछ ही दिनों पहले रोहनप्रीत सिंह (rohanpreet singh) से शादी की थी। 24 अक्टूबर को दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं हाल ही में दोनों इंडियन आइडियल में नजर आए थे। इस दौरान रोहनप्रीत ने अपनी लव स्टोरी बताई। रोहन ने बताया कि वे कैसे नेहा से मिले थे। रोहन ने जिस तरह बताया आप सुनकर इमोशनल हो जाएंगे।

 

रोहनप्रीत सिंह ने बताया, 'मैं एक दिन शीशे के सामने खड़े होकर पगड़ी बांध रहा था और नेहा के मैनेजमेंट से मुझे फोन आया कि आप नेहा का नया गाना आ रहा है उनके साथ बतौर कोस्टार काम करेंगे। मैंनें कहा ये कोई पूछने की बात है।उसके बाद मैं जब वहां गया और एंट्री कर रह था तो नेहा ने मुझे मुड़कर देखा। वह मेरा दिन था और आज आपके सामने बैठा हूं। आप यह कह सकते हैं कि वह मेरे लिए लाइफ चेंजिंग मोमेंट था। मैं तो यह कहूंगा कि यह जिनके भी करीब रहती हैं, भगवान उनकी जल्दी सुन लेता है। इन्होंने वह गाना तो लिखा ही, उसके साथ ही इन्होंने मेरी किस्मत भी लिख दी।' मैं जहा जात हूं सब पहचान लेते हैं, सभी बहुत इज्जत देते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@its_nehakakkar)

हर साल के अंत में फोर्ब्स (Forbes) अपनी तरफ से कई सारी लिस्ट जारी करता है जिसमें एशिया के सबसे ज्यादा कमाने वाले सेलिब्रिटीज से लेकर कौन कितना मुशहूर है... हर पहलू पर एक लिस्ट सामने आ जाती है। वहीं हाल ही में फोर्ब्स ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें एशिया के सबसे ज्यादा प्रभावशाली लोगों (Asia-Pacific’s Most Influential Celebrities) के नाम शामिल हैं। इस सूची में 100 सेलेब्स के नाम जारी किए गए हैं जहां बॉलीवुड का जबरदस्त बोलबाला रहा। 

धूमधाम से हुई थी शादी 

नेहा और रोहन ने 24 अक्टूबर को दिल्ली में बड़े धूम धाम से शादी की। अभी भी उनके शादी के वीडियोज सोशल मीडिया (social media) पर जमकर छाए हुए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@its_nehakakkar)

आपको बता दें कि नेहा और रोहनप्रीत की वेडिंग सेरेमनी बेहद प्राइवेट थी। इसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स, क्लोज रिलेटिव और कुछ फ्रेंड्स ही शामिल हुए। लेकिन इतने कम लोगों में भी खूब धूम धड़ाका हुआ। बता दें कि नेहा उम्र में रोहनप्रित से 7 साल बड़ी हैं। वहीं दोनों की शादी की सारी रस्में दिल्ली से हुईं जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

Forbs ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, कोहली इकलौते भारतीय

कन्हैया कुमार और प्रशांत किशोर को फोर्ब्स मैगजीन ने टॉप 20 में जगह दी

साजिद नाडियाडवाला फोर्ब्स की ‘सेलिब्रिटी 100’ की सूची में हुए शामिल

फोर्ब्स की लिस्ट में भारतीय कंपनी इन्फोसिस को मिला तीसरा स्थान

फोर्ब्स की दुनिया की सम्मानित फर्मों की सूची में 17 भारतीय कंपनियां

Forbes ने जारी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट, कोहली एकमात्र भारतीय

Forbes List: पहला स्थान सलमान का तो दूसरा कोहली का, दीपिका भी हैं इस टक्कर में शामिल

फोर्ब्स की सबसे अमीर भारतीय की लिस्ट में लगातार 11वें साल मुकेश अंबानी का दबदबा

फोर्ब्स इंडिया टाइकून इवेंट में रणवीर सिंह सहेत कई सितारे आए नजर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.