Saturday, Jun 10, 2023
-->
Net Worthbigg boss 16 winner mc stan total net worth

Bigg Boss 16 Winner: जानें बस्ती में रहने वाले इस रैपर की कितनी है Net Worth

  • Updated on 2/13/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  छोटे पर्दे का पॉपुलर रिएलिटी शो बिग बॉसे के 16वें सीजन का विनर सबके सामने आ चुका है। शिव ठाकरे पछाड़ते हुए स्टेन ने बिग बॉस 16 की चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बिग बॉस के घर में उनकी जर्नी के दौरान रैपर कभी रोए तो कभी उदास हुए, एक समय तो उन्होंने शो से वोलंटरी एग्जिट लेने के बारे में भी सोच लिया था लेकिन आज वो इस सीजन के विजेता बन गए हैं।

स्टेन ने जीती 'बिग बॉस 16' की ट्रॉफी
बिग बॉस के इस सीजन के विनर पॉपुलर रैपर एम सी स्टेन बन गए हैं लेकिन उनके विनर बनने की उम्मीद किसी को नहीं थी। शो की शुरूआत में ही वो घर में एडजस्ट नहीं कर पा रहे थे और बिग बॉस से बाहर जाने का इंतजार कर रहे थे। स्टेन ने शो से वोलंटरी एक्जिट लेने का भी फैसला ले लिया थे लेकिन किसी कारण वो शो में बने रहे और टॉप 5 कंटेस्टेंट में भी शामिल हो गए। एमसी स्टेन की शो में अपनी एक अलग ही पहचान रही है, उनकी लैंग्वेज, पॉपुलर स्लैंग्स और बाकी कंटेस्टेंट के साथ नोकझोक ने बिग बॉस की टीआरपी को काफी हाई कर दिया था।

 

स्टेन ने शो के दौरान अपनी लग्यूरियस रहन सहन से लोगों का काफी आकर्षिक किया था। बिग बॉस में कभी रैपर को 80 हजार के जूते तो कभी डेढ़ करोड़ की चेन पहने देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रैपर की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये हैं। 

comments

.
.
.
.
.