Friday, Jun 09, 2023
-->
netflix announced their 17 new projects sosnnt

बड़ा धमाका: गुंजन सक्सेना समेत Netflix लेकर आ रहा है 17 नए शोज

  • Updated on 7/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए देश में लॉक डाउन (lockdown) जारी करना बेहद अनिवार्य था। लेकिन देशबंदी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को बहुत नुकसान भी झेलना पड़ रहा है क्योंकि इस समय सभी सिनेमाघरों में ताला लग चुका है। ऐसे में डिजिटल प्लेटफार्म (digital platform) की डिमांड दोगुनी बढ़ चुकी है। खुद के मनोरंजन के लिए लोग इन दिनों वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

OTT पर रिलीज होगी गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल, इस शख्स ने पहले कर दी थी भविष्यवाणी!

देखा जाए तो नेटफ्लिक्स (Netflix) दर्शकों की पहली पसंद मानी जा रही है। जी हां, लोग नेटफ्लिक्स के शोज को बेहद पसंद कर रहे हैं। दरअसल, बॉलीवुड से अनुराग कश्यप, राजकुमार राव, काजोल, यामी गौतम, जाह्नवी कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहीत कुछ सेलेब्स ने नेटफ्लिक्स से को ट्विटर पर टैग करके ये सवाल पूछ गया कि नेटफ्लिक्स आखिर कब तक अपने अपकमिंग शोज के बारे में ऐलान करेगा? वो आखिर कब तक सबकुछ छुपाकर रखेगा? जिसके बाद से ही ट्विटर पर #ComeOnNetflix ट्रेंड करने लगा। 

शायोनी गुप्ता की फिल्म 'एक्सोन' नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज, दमदार है कॉन्सेप्ट!

गुंजन सक्सेना समेत Netflix लेकर आ रहा है 17 नए शोज
ऐसे में अब नेटफ्लिक्स से ने भी लोगों का इंतजार खत्म कर दिया है और अब अपने सारे नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर दिया है। बता दें दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने के लिए नेटफ्लिक्स पूरे 17 शोज लेकर आ रहा है जिनमें वेब सीरीज के साथ साथ बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के नाम भी शामिल हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन सी हैं ये फिल्में। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Are you excited or ARE YOU EXCITED?!

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on Jul 15, 2020 at 9:26pm PDT

-गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
-रात अकेली है
-डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
-तोरबाज
-AK vs AK
-गिन्नी वेड्स सनी
-त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
-लूडो
-क्लास ऑफ '83
-अ सूटेबल बॉय
-मिसमैच
-सीरियस मेन
-काली खुही
-बॉम्बे रोज
-भाग बीनी भाग
-बॉम्बे बेगम्स
-मसाबा मसाबा

ऐसे में इतने सारे शोज दर्शकों के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.