Saturday, Jun 10, 2023
-->
netflix-india-playback-2021-sosnnt

Netflix Playback 2021: Squid Game में नवाजउद्दीन, तो Lucifer में शहनाज गिल, देखें मजेदार वीडियो

  • Updated on 12/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल 2021 को खत्म होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में नेटफ्लिक्स (netflix) ने अपने सभी बेहतरीन शोज को एक अलग अंदाज में याद करते हुए एक मजेदार वीडियो जारी किया है। इस प्लेबैक वीडियो (Netflix india Playback 2021) में नेटफ्लिक्स के कई हिट प्रोजेक्ट्स को बॉलीवुड स्टार्स ने एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है। 

बेहद मजेदार है नेटफ्लिक्स इंडिया प्लेबैक 2021 का वीडियो
वीड‍ियो में कई फनी पार्ट्स हैं, जहां कई हिट प्रोजेक्ट्स के सीन को एक अलग अंदाज में रीक्रिएट किया गया है। नेटफ्लिक्स की सबसे हिट सीरीज 'स्क्विड गेम' (squid game) में नवाजउद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin shehnaaz) डलगोना चैलेंज वाले सीन में नजर आ रहे हैं जो बेहद मजेदार है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

इतना ही नहीं, लूसिफर में शहनाज गिल (shehnaaz gill) को लिया गया है जहां शहनाज को पंजाबी में बात करते हुए दिखाया गया है। वहीं 2021 में आई कृति सेनन की फिल्म मिमी का भी सीन एक सीन दिखाया गया है जहां कृति सेनन और सोनू सूद के बीच की मजेदार बातचीत को दिखाया गया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.