Friday, Jun 09, 2023
-->
Netflix series ''Cat'' star Randeep Hooda poses with the real Cat

नेटफ्लिक्स की सीरीज 'कैट' स्टार रणदीप हुड्डा दिखे असली Cat के साथ

  • Updated on 12/5/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता रणदीप हुड्डा अपने फैंस के लिए अक्सर कुछ नया करते रहते है। हाल ही में एक्टर अपनी आगामी सीरीज कैट को लेकर सुर्खियों में है। इस सीरीज में रणदीप का एक नया लुक देखने को मिल रहा है। वह कैट के पंजे की तरह तेज और तर्रार एक्टिंग के लिए जाने जाते है। इस सीरीज में भी वे अपने फैंस को खुश करने को पूरी तरह से तैयार है।

कैट की कहानी अपराध, जासूसी, भाईचारे, और मानव संघर्ष पर आधारित है। यह सीरीज पारिवारिक बंधन, क्रोध और प्रतिशोध जैसी भावनाओं को प्रमुखता से दिखाएगी। जिसमें रणदीप हुड्डा पुलिस मुखबिर गुरनाम सिंह के किरदार में नजर आने वाले है। बता दें कि इस सीरीज का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है। जिसे रणदीप के फैंस काफी पसंद कर रहे है। आपको बता दें कि कैट आगामी 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जिसका दर्शक बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

कैट स्टार रणदीप हुड्डा और नेटफ्लिक्स ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उनके साथ व्हाइट कलर की क्यूट सी कैट दिखाई दे रही है। इस फोटो में बिल्ली रणदीप के कंधे पर चढ़कर पोज दे रही है। रणदीप इसमें ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे है। यहां एक साथ हो बिल्लियां दिखाई दे रहीं है एक रीयल कैट और दूसरी नेटफ्लिक्स की कैट। इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 निर्माता-निर्देशक बलविंदर सिंह जांजुआ ने  इस सीरीज पर काफी मेहनत की है उन्होंने पूरा पहनावा और भाषा पंजाबी परिवेश में सेट की है,जिससे लोग खुद को इस सीरीज से पूरी तरह कनेक्ट कर पाएं। कैट में रणदीप हुड्ड के साथ सुविंदर विक्की, हसलीन कौर, गीता अग्रवाल और जयप्रीत सिंह आदि नजर आने वाले हैं। तो 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर कैट देखने के लिए तैयार हो जाइए। 

comments

.
.
.
.
.