Friday, Jun 02, 2023
-->
netflix web series bard of blood official trailer

वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो...

  • Updated on 9/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard of Blood) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस वेबसीरीज को शाहरुख खान (Shahrukh khan) और रेड चिलीज (Red chillies) ने प्रोड्यूस किया है। प्रोड्यूसर के तौर पर रेड चिलीज के साथ शाहरुख का ये पहला प्रोजेक्ट होगा। साथ ही बता दें कि 'बार्ड ऑफ ब्लड' बिलाल सिद्दीकी (Bilal siddiqi) की लिखी एक किताब पर आधारित है।

क्या शाहरुख से ज्यादा आमिर पर भरोसा करते हैं हॉलीवुड डायरेक्टर्स..? हाथ से गई ये बड़ी प्रोजेक्ट

स्पेशल स्क्रीनिंग में मौजूद रहे सभी कलाकार
वहीं हाल ही में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी। वेबसीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग में शाहरुख के साथ इमरान हाशमी और बाकी सभी कलाकार मौजूद रहे थे। 

इमरान हाशमी ने शाहरुख खान को कहा 'ढक्कन', अब हो रहे हैं शर्मिंदा

'बार्ड ऑफ ब्लड' 27 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। इसमें शाहरुख और इमरान के अलावा विनीत कुमार सिंह, जयदीप अहलावत, कीर्ति कुल्हारी और अमायरा दस्तूर हैं। 

वेब सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' में शाहरुख खान का भी है अहम रोल

इमरान हाशमी ने शेयर किया मजेदार किस्सा
इसी के साथ बता दें हाल ही में इमरान हाशमी ने अपने एक इंटरव्यू में मीडिया के साथ एक किस्सा शेयर किया जो कि शाहरुख खान से ही रिलेटेड है।

बचपन में पैरेंट्स नहीं रखने देते थे एंटरटेनमेंट से नाता : सोभिता धुलिपाला

शाहरुख को ढक्कन बोलने पर हुए शर्मिंदा
इमरान और शाहरुख नेटफ्लिक्स की अगली वेबसीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' (Bard of blood) में साथ दिखेंगे। वहीं इमरान ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब शूट के दौरान उन्हें शाहरुख को ढक्कन और डब्बा जैसे शब्द बोलने पड़े तो उन्हें इसमें काफी परेशानी हुई। 

शिवसेना ने Netflix के खिलाफ दर्ज कराई FIR, लगाया हिन्‍दुओं को बदनाम करने का आरोप

इमरान ने अपने इंटरव्यू में बताया, "जब मैंने शूट के दौरान उन्हें (शाहरुख खान को) ढक्कन-डब्बा कहा तो मुझे ये बोलने में काफी शर्मिंदगी हुई। शाहरुख मेरे लिए इंस्पिरेशन हैं। उनको ऐसे शब्द बोलना काफी मुश्किल था। लेकिन क्या करते ये सीन था। मुझे ये करना पड़ा। इसके बाद मुझे काफी शर्मिंदगी महसूस हुई"।


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.