Friday, Jun 02, 2023
-->
netflixs-india-response-on-those-who-are-trolling-radhika-apte

ट्विटर पर ट्रोल हो रहीं राधिका के बचाव में आया नेटफ्लिक्स, कुछ ऐसे दिया ट्रोलर्स को जवाब

  • Updated on 8/29/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी अदाकारी से एक अलग जगह बना चुकी हैं। किसी भी तरह का किरदार हो वे उसमें फिट बैठती हैं। हाल ही में राधिका सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गईं। सोशल मीडिया पर राधिका आप्टे को लेकर कई तरह के मीम्स बन रहे है जिनके जरिए उनका मजाक बनाया जा रहा है।  

शो से पहले और अवार्ड मिलने के बाद भगवान का कुछ ऐसे शुक्रिया करते थे माइकल जैक्सन

दरअसल, राधिका आप्टे की बैक टू बैक फिल्में कतार में हैं इसके अलावा वे ऑनलाइन प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर लगातार नजर आ रही हैं। 'लस्ट स्टोरी', 'सेक्रेड गेम्स और घोल में उन्होंने बेहतरीन काम किया है। ऐसा लगता है नेटफ्लिक्स की पहली पसंद राधिका बन गई हैं। बस इसी पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। 

कुछ लोगों का कहना है नेटफ्लिक्स पर सिर्फ राधिका का कब्जा है, तो कुछ का कहना है राधिका आप्टे और नेटफ्लिक्स की जय-वीरू की जोड़ी है वहीं कुछ बोल रहे हैं बिना राधिका के नेटफ्लिक्स कोई सीरीज नहीं बना सकता है। इस पर नेटफ्लिक्स ने सबको मुंड तोड़ जवाब दिया है।

Exclusive Interview: मेरी जिंदगी का प्यार है कैमरा: धर्मेंद्र

खास बात ये है कि इतना सब होने पर भी राधिका ने अब तक अपनी तरफ से कुछ नहीं कहा। लेकिन राधिका की जगह नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसका जवाब बड़े ही मजेदार तरीके से दिया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिसियल ट्विटर से एक ट्वीट करते हुए लिखा  'रोल  कुछ भी हो राधिका आप्टे है' नेटफ्लिक्स ने इसके साथ एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें राधिका अपने काम के बारें में बात कर रही हैं। 

बता दें कि राधिका ने 'घोल' (Ghoul) वेब सीरीज में मुस्लिम ऑफिसर का किरदार निभाया है जिसकी बेहद तारीफें हो रही हैं। इसमें जो विजुअल्स दिखाए गए हैं वह बेहद ही हाई क्लास इफेक्ट्स के हैं। देखा जाए तो ऐसा सिर्फ हॉलीवुड और नेटफ्लिक्स फिल्मों और वेब सीरीज में होता है। इस क्राइम हॉरर सीरीज में दमदार ऑडियो के साथ इफेक्ट्स का भी यूज आकर्षित करने वाला है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.