Sunday, Oct 01, 2023
-->
New poster of film Adipurush released

फ़िल्म अदिपुरुष का नया पोस्टर हुआ रिलीज़

  • Updated on 10/23/2022
  • Author : National Desk

फ़िल्म अदिपुरुष का नया पोस्टर हुआ रिलीज़ ,अभिनेता प्रभास भगवान राम के रूप में लग रहे हैं बहुत ही अद्भुत

प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर, आदिपुरुष के निर्माताओं ने  भगवान राम के रूप में उनकी एक आकर्षक छवि को आज रिलीज़ किया। एक आदर्श राम की छवि, प्रभास भगवान राम के आदर्श अवतार में नज़र आ रहे हैं।  23 अक्टूबर यानी कि प्रभास के जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया के जरिए इस पोस्टर को रिलीज़ किया।

इस मैग्नम ओपस फिल्म के पीछे की टीम, निर्देशक ओम राउत और निर्देशक भूषण कुमार को इस बात पर बेहद गर्व है कि प्रभास आज के दौर के बहुत ही मेहनती अभिनेताओं में से एक हैं। उनमें भगवान राम की दिव्य गुणों की एक निर्दोष रचना है

Happy Birthday Prabhas - Team Adipurush !

PunjabKesari

comments

.
.
.
.
.