Friday, Jun 02, 2023
-->
new twist in bigg boss 14 these two members will be homeless this week anjsnt

Bigg Boss 14 में आया नया Twist, इस हफ्ते घर से बेघर होंगे एक नहीं ये दो सदस्य

  • Updated on 11/2/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 (Bigg boss) शुरुआत से ही दर्शकों के लिए ट्विस्ट से भरे हुए एपिसोड लेकर आता रहता है। ऐसे में इस बार फिर से घर में कुछ ऐसा हुआ जो काफी हैरान कर देने वाला था।

पढ़ें, शाहरुख खान ने फैंस से क्यों कहा- इस बार का प्यार थोड़ा दूर से यार

ये सदस्य होंगे घर से बेघर
बीती रात वीकेंड का वार में सलमान खान ने कहा कि इस हफ्ते एक नहीं घर के दो सदस्य घर से बेघर होने वाले हैं। ये सुनकर हर कोई हैरान रह गया। इसके साथ ही इस हफ्ते सदस्यों का जाना जनत के वोट के साथ ही ग्रीन जोन में मौजूद सदस्यों को के वोट के आधार पर भी होगा।सूत्रों की माने तो इस हफ्ते कविता कौशिक(Kavita Kaushik) और निशांत मलखानी घर से बेघर होने वाले हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Style aur swag dono mein dabangg @beingsalmankhan ke aaj ka look dekhna na bhoolein! Watch #WeekendKaVaar tonight at 9 PM. Catch it before TV on @vootselect #BiggBoss #BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14

नव॰ 1, 2020 को 5:30पूर्वाह्न PST बजे को Colors TV (@colorstv) द्वारा साझा की गई पोस्ट

फिल्म निर्माता अनुभव सिन्हा जल्द एक रोमांटिक भोजपुरी नंबर 'बै बाबुनि' करेंगे लॉन्च!

बिग बॉस ने जैस्मिन भसीन को किया बेघर
इस हफ्ते का ट्विस्ट यहीं तक नहीं रहता है। आधी रात को सभी सदस्यों के वोट के बाद खुद बेघर करने के लिए बिग बॉस जैस्मिन भसीन का नाम लेते हैं। बिग बॉस की इस वोटिंग से घर के सभी सदस्य भी हैरान रह गए।वहीं आपको बता दें कि 4 नवंबर को जैस्मिन के दोस्त अली गोनी घर में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि जैस्मिन उनके साथ एक बार फिर से घर में एंट्री लेंगी।

हो सकती है इस शख्स की एंट्री
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कविता और नैना के बाद अब घर में निक्की तंबोली के एक्स ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज आलम की एंट्री होने वाली है। सूत्रों की मानें तो शो मेकर्स की शाहनवाज आलम से बात चल रही है अगर वो मान गए तो जल्द ही घर में एक ऐसा तूफान आएगा जो हर किसी को हिलाकर रख देगा।  

एक्स को याद करती दिखीं हैं निक्की
आपको बता दें कि शो में निक्की अपने एक्स को याद करती हुई नजर आ चुकी हैं। एक बार तो घरे निक्की के एक्स के बॉक्सर को लेकर लड़ाई हो गई थी और अंत में वो उस बॉक्सर को आयरन करती हुई भी दिखाई दी थी।इसलिए शायद शो को और मजेदार बनाने के लिए निक्की के एक्स से बात कर रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.