Saturday, Sep 23, 2023
-->
new twist in sushant case rhea and showik chakraborty seen outside ncb office anjsnt

सुशांत केस में आया नया मोड़, NCB दफ्तर के बाहर नजर आए रिया- शौविक

  • Updated on 1/5/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत केस ( Sushant case) में सामने आए ड्रग एंगल के बाद जेल में रात गुजार चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस एक बार फिर से अपने भाई शौविक के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंची। मीडिया की मानें तो इस बार दोनों भाई बहन अपनी हाजरी लगाने के लिए एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे। 

क्या है मामला
आपको दें कि ड्रग्स केस में जेल की हवा खा चुके रिया और शौविक को जब जमानत पर रिहा किया गया तो कोर्ट ने उनके सामने एक शर्त रखी थी जिसमें कहा गया कि वो दोनों हर महीने के पहले सोमवार को एनसीबी के ऑफिस में अपनी उपस्थिति लगाने होंगे।एनसीबी के दफ्तर जाने के बाद  दोनों की तस्वीर सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं। 

जेल से बाहर आने के बाद सदमें में थीं रिया
अपने हालिया इंटरव्यू में रिया की मां संध्या ने बेटी को लेकर अपना दर्द बयां किया था। उन्हें इस बात की चिंता बेहद सता रही थी कि अब रिया इस झूठी बदनामी से कैसे बाहर निकल पाएगी। रिया की मां कहती हैं कि 'रिया पर क्या बीती है, वह इन सबसे कैसे बाहर निकल पाएगी... ये बेहद चिंता वाली बात है। लेकिन मेरी बेटी एक फाइटर है, वह मजबूत होगी। इन सबसे रिया को बाहर निकालने के लिए मुझे अब अपनी बेटी के लिए थेरपी करवानी होगी।' वहीं बता दें कि जब रिया जेल से बाहर निकली तो उन्हें रिसीव करने के लिए उनके दोस्त वहां मौजूद थें। 

जेल से निकले के बाद रिया की हुई ऐसी हालात, यहां देखें एक्ट्रेस की Exclusive तस्वीरें

जेल में योगा सिखाती थी रिया
रिया के वकील सतीश मानशिंदे (satish mashinde) ने ये भी बताया था कि जेल के अंदर रिया कैदियों को योगा सिखाया करती थीं। रिया ने खुद को जेल के मुताबिक एडजस्ट कर लिया था, क्योंकि कोरोना महामारी के कारण उन्हें घर का खाना नहीं मिल सकता था।

इस फिल्म में काम करने वाले थे सुशांत
बता दें कि सुशांत मुंबई में हुए आतंकी हमले पर बन रही फिल्म में काम करने वाले थे। इसके लिए सुशांत ने फिल्म के मेकर से अपनी मौत के एक दिन पहले यानी कि 13 जून को लंबी बातचीत भी की थी। इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट करने वाले थे जिसकी तैयारियां भी जोरों पर थीं। जानकारों की मानें तो इस फिल्म की कहानी को मुंबई हमले के आरोपी अजमल कसाब के इर्द-गिर्द रखे जाने का प्लान बनाया गया था। लेकिन ये प्लान अधूरा ही रह गया और सुशांत अचानक से इस दुनिया को अलविदा कह गए। 

यहां पढ़े सुशांत केस से जुड़ी बड़ी खबरें...

Sushant Case: शेखर सुमन ने साधा रिया पर निशाना, इतने महंगे वकील को कौन कर रहा Sponsor

सुशांत केस में शेखर सुमन ने सरकार पर कसा तंज, कहा- CBI जांच तब होगी जब सबूत मिटा दिए जाएंगे!

Exclusive : मैंने नहीं छोड़ी है सुशांत सिंह राजपूत की लड़ाई- शेखर सुमन

सुशांत को इंसाफ दिलाने की लड़ रहे शेखर सुमन ने मानी हार! कही पीछे हटने की बात 

सुशांत सिंह राजपूत ने एक महीने में क्यों बदले थे 50 सिम कार्ड? क्या कोई उन्हें दे रहा था धमकियां?

सुशांत के सुसाइड केस में शेखर सुमन ने खोले कई राज, कहा- गैंग का होगा पर्दाफाश...

Exclusive : फिल्म इंडस्ट्री में अभी भी मौजूद हैं कई दाऊद और अबू सलेम : शेखर सुमन

शेखर सुमन की कोल्डड्रिंक में निकले कीड़े, फैंस से की न पीने की अपील 

सिर्फ स्क्रीन पर दिखना है, यह सोचकर काम नहीं कर सकता : शेखर सुमन

सुशांत के दोस्त ने किया बड़ा खुलासा, कहा- उनके आखिरी मैसेज से ही समझ में आ गया था कि...

comments

.
.
.
.
.