Tuesday, May 30, 2023
-->
new twist will come in bigg boss 14 wild card entry anjsnt

Bigg Boss 14 में आएगा ये नया Twist, घर में होगी इस तिगड़ी की Entry

  • Updated on 1/23/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बिग बॉस (Bigg boss) का ये सीजन शुरुआत से ही चर्चा में रहा है।रोजना नए - नए ट्विस्ट के साथ शो की टीआरपी को बढ़ाने की कोशिश कर रहे मेकर्स जल्द ही दर्शकों को एक बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं।सूत्रों की मानें तो बिग बॉस 14 में घर से बेघर हुई जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और मनु पंजाबी घर में दोबारा एंट्री ले सकते हैं।

Varun और Natasha की शादी में मोबाइल कैमरे बैन, प्राइवेसी के चलते ढ़का गया पूरा वैन्यू

होगी इनकी Entry
इतना ही नहीं बिग बॉस का सबसे बड़ा सप्राइज तो ये है कि राखी सावंत के पति रितेश भी घर में आ सकते हैं। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्ट्रि नहीं हुई है।एक मीडिया रिपोरट् की मानें तो जैस्मिन अपने दोस्त अली गोनी को सपॉर्ट करने के लिए शो में दोबारा से जाएंगी। सूत्रों की मानें तो जैस्मिन 30 जनवरी को सिर्फ एक हफ्ते के लिए क्वॉरंटीन किया जाएगा और फिर वो बिग बॉस के घर में जाएंगी। 

आपको बता दें कि बिग बॉस से बाहर आते ही जैस्मिन ने लगातार कई पोस्ट शेयर किए थे। जिसमें एक वीडियो भी सामने आई थी। इसी वीडिया को देखकर उनके फैंस को आभास हो गया था कि वो घर में वापिस जाएंगी।

ऐसा क्या है इस वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जैस्मिन कहती हैं कि अगर मैं बिग बॉस के घर में वापिस जाती हूं तो सबकी ऐसी की तैसी कर दूंगी। इस वीडियो के सामने आने के बाद  जैस्मिन के फैंस के एक बार फिर से उम्मीद की  किरण जगी है कि वो लोग जैस्मिन को एक बार फिरसे बिग बॉस के घर में देखेंगे।

पुलिस थाने पहुंचे Tandav के मेकर्स, क्या सैफ अली खान से भी की जाएगी पूछताछ?

आपको बता दें कि पहले ही दिन से विवादों में घिरे बिग बॉस (Bigg boss 14) के इस सीजन में बीते बुधवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसे देखकर सभी घर वाले भी हैरान रह गए।हाल ही में घर में आई देवोलीना भट्टाचार्य की बुधवार दिखाए गए एपिसोड़ में निक्की तंबोली से काफी बहसा- बहसी भी हुई और ये लड़ाई इस हद तक बढ़ गई कि निक्की ने देवोलीना पर मी टू को लेकर तंज कस दिया।

क्या है पूरा मामला
बीते रात दिखाए गए एपिसोड में निक्की और देवोलीना का भयंकर वाला झगड़ा हुआ। जिसमें देवोलीना ने निक्की की परवरिश पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो निक्की को थप्पपड़ मारकर शो से बाहर हो जाएंगी। झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि निक्की ने देवोलीना पर मी टू के झूठे लांछन लगाने का आरोप भी लगाया है। इसपर देवोलीना आगबबूला हो गई। लड़ाई के इस कदर रुप लेने पर घर अन्य सदस्यों ने दखलबाजी करते हुए दोनों का शांत किया। 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें

comments

.
.
.
.
.