Sunday, Apr 02, 2023
-->
news-bulletin-bollywood-bulletin-17-july

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

  • Updated on 7/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्मी दुनिया में क्या हलचल है और कौन किससे पीछे या किसकी हुई किससे लडा़ई एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की ये Top खबरें।

'निमकी मुखिया' की इमरती देवी 'रीता भादुड़ी' का निधन, किडनी खराब होने से हुई मौत

आज सुबह टीवी इंडस्ट्री ने अपना एक और सितारा हमेशा के लिए खो दिया। स्टार भारत चैनल के सीरियल 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुबह सामने आई इस शोक की खबर को सुन सभी सन्न रह गए। रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी सीन‍ियर एक्टर श‍िशि‍र शर्मा ने ट्वीट कर लोगों की दी।

फिल्म 'जीरो' में एेसा होगा कैटरीना का लुक, शाहरुख खान ने शेयर की Picture

बॉलीवुड की खूबसूरत एकट्रेस कैटरीना कैफ 16 जुलाई को 35 साल की हो गई हैं। इस खास दिन कैटरीना को हर चाहने वालो की तरफ से बधाईयां मिली। लेकिन बॉलीवुड के किंग खान ने कैटरीना के फैंस को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल शाहरुख ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म ‘जीरो’ से कैटरीना कैफ की एक तस्वीर ट्वीट की है।

 Video: मीका सिंह ने बिजनेस क्लास में अकेले किया सफर, शोऑफ करने पर हुए ट्रोल

सिंगर मीका सिंह सोशल मीडिया पर किसी ना किसी वजह से हमेशा छाए रहते है। ये वजह कभी उनके गानों को लेकर होती है तो कभी उनके विवादित चीजों को लेकर। हाल ही में पइर मीका ने कुछ एेसा किया की वह ट्रोलर्स ने निशाने पर आ गए। दलअसल, मीका अपने एक शो के लिए दुबई गए थे। वहां से उन्हें फ्लाइट से वापस आना था लेकिन मीका ने केवल अपनी सीट ही बुक नहीं की बल्कि उन्होंने तो फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्लास ही बुक कर ली।

पढ़ें, ऐसा क्या करने वाली हैं रानी मुखर्जी जिससे होगा देश का सिर ऊंचा

बॉलीवुड की चुलबुली और सबकी चहिती रानी मुखर्जी इस साल 2018 के मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में अपने देश का सिर उंचा करेंगी। दरअसल, अगस्त में मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल में इस बार रानी मुखर्जी को चीफ गेस्ट के रूप में बुलाया जाएगा। इस समारोहा में जो चीफ गेस्ट होता है उसे तिरंगा फहराना होता है। बता दें कि यह समारोहा 11 अगस्त को आयेजित किया जाएगा। इस दौरान रानी के साथ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मेयर ऑफ मेलबर्न भी होंगे।

सनी लियोनी की बायोपिक हुई रिलीज, खुलेेंगे उनकी जिंदगी से जुड़े ये राज

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की जिंदगी पर बनी बायोपिक वेब सीरीज ‘करनजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म में सनी लियोनी की जिंदगी के कई अहम पहलुओं को छुआ गया है जिसका जिक्र पहले कभी नहीं हुआ। इस वेबसीरीज में आप सनी लियोनी के पॉर्न स्टार बनने से लेकर एक बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक के सफर को जान सकेंगे।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.