Saturday, Jun 03, 2023
-->
nia sharma went without food before bikini shoot in jamai raja 2 point zero sosnnt

Bikini शूट से पहले निया शर्मा ने किया था ये काम, कहा- 'मैंने लोगों को बेवकूफ बनाया...'

  • Updated on 3/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'एशिया सेक्सियस्ट वूमेन' का खिताब अपने नाम कर चुकीं निया शर्मा (Nia Sharma) किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। वहीं निया अपने बोल्ड एंड हॉट तस्वीरों के लिए खूब मशहूर हैं। वे अकसर अपने हॉट अंदाज से फैंस की नींद उड़ाती नजर आती हैं। वहीं इन दिनों वह अपनी हालिया रिलीज वेब सीरीज 'जमाई राजा 2.0' (Jamai Raja 2 point 0) को लेकर चर्चा में हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

रवि ने अपने सहकलाकार निया शर्मा और अचिंत कौर के बारे में क्या कहा है, यहां पढ़ें!

बिकनी शूट से पहले Nia Sharma ने किया था ये काम
इस शो में निया ने कई बिकनी शाट्स दिए हैं जिसमें वह कमाल की लग रही हैं। वहीं अब निया ने अपने ये हॉट बिकनी लुक का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे लोगों को बेबकूफ बनाया। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान निया ने कहा कि 'शो में बिकनी शूट एक अहम हिस्सा है। ऐसे में शूट से दो दिन पहले मैंने खाना छोड़ दिया था। लेकिन जब मैं बीच पर गई तो डायरेक्टर ने कहा कि सूरज बादलों से ढका हुआ है जिस वजह से उस दिन शूटिंग को कैंसल करना पड़ गया। मैं काफी अपसेट हो गई थी। फिर बाद में  मैंने फोटोज क्लिक करके अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर कर दिया जो वायरल हो गई।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)

निया शर्मा ने आगे बताया कि ' वैसे तो मेरी ज्यादातर बिकिनी फोटो में पेट एकदम फ्लैट है। लेकिन इस फोटो में मेरा पेट  फूला हुआ था। ये बेहद मुश्किल था क्योंकि मैं जानती थी कि मैं जनता को बेवकूफ बना रही हूं।'

फैंस के लिए वक्त से पहले होगा 'जमाई 2.0 सीजन 2' का प्रीमियर

वहीं बता दें कि जमाई 2.0 सीजन 2 में मूल लीड में रवि दुबे को सिद्धार्थ, निया शर्मा को रोशनी और अचिंत कौर को डीडी के रूप में सुधांशु पांडे, विन राणा और प्रिया बनर्जी के साथ निर्णायक भूमिका में दिखाया जा रहा है। आरम्भ एम. सिंह द्वारा निर्देशित, दूसरा सीजन रिश्तों को एक जीवन भर के परीक्षण के साथ रोमांस के केंद्र बिंदु पर ले जाएगा। जमाई 2.0 सीजन 2 का प्रीमियर 26 फरवरी को ZEE5 पर हो गया है। शो 'जमाई राजा' का 2014 में पहली बार प्रीमियर हुआ था जिसने 3 साल तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवि ने अपनी को-एक्टर निया के बार में कहा कि 'निया के साथ मेरा रिश्ता पूरी तरह से विकसित हो चुका है। शुरु में एक समय था जहाँ हम काम के अलावा शायद ही बात करते थे। हम मुश्किल से एक दूसरे को देखते थे। लेकिन अब, निश्चित रूप से, हम अच्छे दोस्त हैं, हम वास्तव में एक दूसरे की कंपनी को एन्जॉय करते हैं।' 

पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...

'जमाई 2.0 सीजन 2': अपने स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर Nia Sharma ने किया यह खुलासा

जी5 ने रोमांटिक ड्रामा 'जमाई 2.0 सीजन 2' का बहुप्रतीक्षित टीजर किया रिलीज 

निया शर्मा के बर्थडे केक के डिजाइन को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, लोग बोले- शर्म करो 

निया शर्मा ने खतरनाक स्टंट से लोगों को किया हैरान, बनीं 'खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया' की Winner 

जानिए एशिया की Sexiest वूमेन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी ये खास बातें 

लॉकडाउन के बाद 'नागिन 4' की शूटिंग पर वापस लौंटी निया शर्मा, फोटो शेयर कर लिखा- जान हथेली पर लेकर 

निया शर्मा ने कराया बिकनी फोटोशूट, तस्वीरें हुईं सोशल मीडिया पर वायरल 

फैंस की डिमांड पर जी 5 ने पहली बार रिलीज किया एक म्यूजिक वीडियो 

Naagin-4 के सेट से लीक हुआ निया शर्मा का लुक, सामने आई तस्वीर

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.