नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इंटरनेशनल आइकॉन प्रियंका चोपड़ा (priyanka chopra) और निक जोनस (nick jonas) एक दूसरे को बेइंतहा प्यार करते हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है। सोशल मीडिया (social media) पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें खूब वायरल होती हैं और अपनी अलग कैमिस्ट्री के चलते किसी न किसी वजह से चर्चा में बनीं रहती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
त्योहारों का मौसम शुरु हो चुका है। इसी बीच प्रियंका चौपड़ा भी पूजा करती नजर आईं। प्रियंका चोपड़ा भारतीय परंपराओं को अमेरिका में भी फॉलो करती नजर आती हैं। खास बात यह है कि उनके पति निक जोनस भी हमेशा उनका साथ देते हैं।
प्रियंका ने अपने रेस्टॉरेंट सोना की ओपनिंग से पहले निक के साथ भी पूजा की थी। प्रियंका ने कहा था, ‘आध्यात्मिक के मुद्दे पर मेरे और निक के विचार हमेशा एक जैसे रहते हैं, खासकर बात जब हमारी फीलिंग, रिलेशनशिप और विश्वास की हो।जाहिर है कि हम अलग-अलग विश्वास के साथ बड़े हुए हैं लेकिन मेरा मानना है कि धर्म सिर्फ एक मैप है जो अंत में हमें एक ही मंजिल पर पहुंचाता है। मैं अपने घर में खूब पूजा करती हूं जब भी हम कुछ बड़ा करने वाले होते हैं तो निक पूजा करने के लिए कहते हैं'
बता दें कि कुछ दिन पहले प्रिंयका ने अपनी खुशहाल शादीशुदा (priyanka chopra marriage secret) जिंदगी को लेकर कई राज खोले थे। वोग ऑस्ट्रेलिया को दिए गए इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया था कि किस तरह से वह अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाए रखती हैं।
उन्होंने कहा था कि 'मुझे तो अभी शादी के 2 ही साल हुए हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा तो बता नहीं पाऊंगी, लेकिन मैं यह जरूर कहूंगी कि आपस में बैठकर बातचीत करना जरूरी है। एक दूसरे के साथ समय बिताना और एक दूसरे को समझना काफी जरूरी होता है।' वहीं अपनी शादी की बात करते हुए प्रियंका ने कहा कि, "हमें अपनी शादी को प्लान करने में 2 महीने लगे, क्योंकि हमारे पास ज्यादा समय नहीं था। इसलिए जो भी इतने कम समय में हुआ, वह सब काफी अच्छा था।'
राहुल गांधी के बचाव में उतरे केजरीवाल, बोले- जनता और विपक्ष का काम है...
निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति पर उच्चतम न्यायालय के आदेश की हो रही...
कपिल सिब्बल को आयकर विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस के...
अडाणी पावर ने सपोर्ट प्रोपर्टीज में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
हाई कोर्ट ने एमनेस्टी इंटरनेशनल के बैंक खाते फ्रीज करने के ED के आदेश...
मालेगांव धमाका मामला : एक और गवाह मुकरा, अब तक 30 गवाह पलटे
खाद्यान्न आत्मनिर्भरता के लिए देश लाल बहादुर शास्त्री का ऋणी: तोमर
किंगफिशर को कर्ज दिलाने के लिए माल्या ने IDBI उच्चाधिकारी के साथ रची...
राहुल गांधी को सजा : NCP ने BJP से कहा, ‘बड़बोले' देर-सबेर कानून की...
अमृता फडणवीस रिश्वत केस : पुलिस ने अंशिका जयसिंघानी की आवाज, हस्तलेख...