Saturday, Dec 02, 2023
-->
nikhil dwivedi blames bollywood for sushant singh rajput death sosnnt

सुशांत की मौत पर दबंग के प्रोड्यूसर ने करण जौहर पर साधा निशाना, कहा - खिल्ली उड़ाते हैं...

  • Updated on 6/16/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के हसमुख अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की सुसाइड की खबर ने सभी को हैरान परेशान कर दिया है। आत्मविश्वास से भरे युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूं चले जाना, यह बात उनके चाहनेवालों को बार-बार खटक रही है। वहीं अब उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उनकी खुदखुशी ने भी लोगों के बीच बहस छेड़ दी है आखिर ऐसी क्या मजबूरी थी जिसके लिए सुशांत ने ये रास्ता चुना।

ऐसे में इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया है। उनका कहना है कि सुशांत कोई स्टार किड नहीं थे, इसलिए उन्हें इंडस्ट्री में नेपोट‍िज्म का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कुछ का ये भी कहना है कि वो आर्थिक रूप से परेशान थे। 

सुशांत की मौत पर अब कांग्रेस नेता संजय निरूपम ने खोली बॉलीवुड की पोल

निखिल द्विवेदी करण जौहर पर साधा निशाना
ऐसे में अब बॉलीवुड में 'वीरे दी वेडिंग' और 'दबंग 3' जैसी फिल्में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने भी ट्वीट किया है जोकि खूब वायरल हो रहा है।

इस ट्वीट में बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए निखिल ने लिखा कि 'कोई आप्पत्ति नहीं है कि आप सिर्फ चढ़ते सूरज को सलाम करें! शायद सभी करते हैं। आपत्ति इसमें हैं कि ढलते वक्त जिस सूरज से आपने रौशनी ली है, आप उसी सूरज से नजर चुराते हैं, और तो और, उसकी खिल्ली भी उड़ाते हैं। इससे चोट पहुंचती है। लेकिन यह भावुक लोगों को मजबूत लोगों की अपेक्षा ज्याादा चोट पहुंचाते हैं। बता दें कि यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं। 

सुशांत सिंह के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, अभिनेता की मौत के बाद उनकी भाभी ने भी तोड़ा दम

खूब चर्चा में रहा उनका ये ट्वीट
हालांकि इससे पहले भी निखिल ने सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड का काला सच सामने रखा था।

उन्होंने अपने ट्वीट करण जौहर (karan johar) पर निशाना साधते हुए लिखा था कि 'सुशांत की मौत पर अब फिल्म इंड्स्ट्री के कई बड़ी हस्तियां ये कह रही हैं कि उन्हें सुशांत के साथ संपर्क में रहना चाहिए था। लेकिन आपने ऐसा नहीं किया क्योंकि उनका करियर नीचे गिरता ही जा रहा था। क्या आप इमरान खान, अभय देओल या अन्य लोगों के संपर्क में हैं? नहीं! लेकिन आप उस वक्त उनके साथ थे जब उनका करियर अच्छा चल रहा था।' वहीं इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने सुशांत की मौत का जिम्मेदार बॉलीवुड को ठहराया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.