Saturday, Dec 09, 2023
-->
nilu kohli husband harminder singh kohli found dead in bathroom

टीवी एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर का हुआ निधन, बाथरूम में पाए गए मृत

  • Updated on 3/25/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। कई सीरियल्स और  फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए पहलचाने जाने वाली एक्ट्रेस नीलू कोहली के पति हरमिंदर सिंह कोहली का बीते कल निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन वह दोपहर में गुरूद्वारे गए थे जहां से वापस आने के बाद वह घर के बाथरूम  इस्तेमाल करने के लिए गए और वहीं गिर गए। जब यह हादसा हुआ तो घर में सिर्फ एक हेल्पर ही मौजूद था। जब काफी समय बाद हरमिंदर बाथरूम से नहीं लौटे तो उसने बाथरूम में जाकर देखा तो उन्हें अचेत स्थिति में पाया गया, इससे पहले कि उन्हें अस्पताल ले जाया जाता, उनकी मौत हो गई थी। 

नीलू कोहली के पति हरमिंदर कोहली का निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को गुरूद्वारे जाने के समय हरमिंदर बिलकुल स्वस्थ थे। फिर वहां से वापस आने के बाद उनके साथ यह भयावह हादसा हो गया। उन्हें केवल डायबिटिज थी इसके अलावा कोई गंभीर बीमारी नहीं थी। यह सब अचानक कैसे हुआ किसी को मालूम नहीं चल रहा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nilu Kohli (@nilukohli)

 

बता दें कि नीलू के करीबी के अनुसार हरमिंदर कोहली का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा, क्योंकि  उनका बेटा  अभी बाहर है जिसके आने के बाद ही उनके पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई दी जाएगी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.