Friday, Dec 01, 2023
-->
nisha rawal breaks down after accusing karan mehra for domestic violence aljwnt

अपना दर्द बयां करते हुए रो पड़ीं निशा रावल, करण मेहरा को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे

  • Updated on 6/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉपुलर टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नैतिक यानी कि करण मेहरा अपनी मैरिड लाइफ को लेकर खबरों में बने हुए हैं। जी हां, करण की पत्नी निशा रावल ने 31 मई की देर रात को गोरेगांव पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर 31 को ही करण को गिरफ्तार कर लिया गया था।

1 जून को करण को जमानत मिल गई जिसके बाद करण मीडिया को अपनी सफाई देते हुए नजर आए। करण का कहना था कि निशा ने खुद से खुद को चोट पहुंचाई और उन्हें फंसा दिया। इसके अलावा निशा की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें निशा के सिर से खून बहता हुआ नजर आ रहा है। करण के बाद अब निशा ने भी मीडिया के सामने आकर खुलकर अपना पक्ष रखा है।

बात करते हुए रो पड़ीं निशा
मीडिया से बात करने के लिए निशा अपने घर के बाहर आईं और उस वक्त निशा के माथे पर बैंडेज लगा हुआ था। मीडिया से बात करते हुए निशा रो पड़ीं और बताया कि 'करण की आज की और पिछले 14 साल की इमेज में कोई भी बदलाव नहीं आया है। उनकी इमेज हमेशा से ही एक आदर्श लड़के की रही है इसलिए मैंने भी कोशिश की उनकी ये इमेज बनी रहे क्योंकि इससे उनके करियर पर असर पड़ता। वो हमेशा ऐसी ही गलती करते थे और हमेशा यही कहते थे कि ऐसी गलती नहीं होगी। 

करण ने की गला दबाने की कोशिश- निशा
निशा ने कहा कि- मैंने करण से हमारे इस रिश्ते को खत्म करने के लिए कहा तो वो भी राजी हो गए और फिर हम दोनों ने अपने-अपने लॉयर हायर किए। कल रात को हमारी बहस हो गई। वो कहने लगे कि मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता, मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहता। मैंने उनसे कहा कि हमें बात करने की जरूरत है। मेरे भाई पिछले चार दिनों से हमारे इस रिश्ते को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। 

कल करण ने ना सिर्फ मुझे मारा बल्कि मेरा गला दबाने की भी कोशिश की। जब करण ने ये सब किया उस दौरान मेरी मां, विक्की और हाउस हेल्प घर पर ही मौजूद थे और उन्होंने ही मेरी मदद की। उसके बाद मैंने पुलिस को कॉल किया और वो आकर उन्हें वहां से ले गई। इसके बाद मैं अपने वकील के साथ पुलिस स्टेशन पहुंची।

मैं आज भी उनसे प्यार करती हूं- निशा
निशा कहती हैं- ये पहली बार नहीं है जब करण ने मुझ पर हाथ उठाया है, वो पहले भी मुझे मार चुके हैं, ना जाने कितनी बार मेरी आंखों के नीचे काले घेरे पड़े हैं और मुझे चोटों आईं हैं। ये सब सहने के बाद भी करण को मैंने नहीं छोड़ा क्योंकि मैं उनसे प्यार करती थी और उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के बारे में जानने के बाद भी उनके थप्पड़ खा रही हूं क्योंकि मैं उनसे आज भी प्यार करती हूं। मैं अब सामने आईं हूं क्योंकि मैं अपने बेटे काविश के लिए एक बुरा उदाहरण नहीं बनना चाहती, मैं नहीं चाहती थी कि बड़ा होने पर मेरा बेटा ये कहे कि मां तुम्हें अपने लिए खड़ा होना चाहिए था। करण हमेशा से ही मुझे फिजिकली, मेंटली और इमोशनली अब्यूज करते रहे हैं लेकिन आज मुझे लगता है कि मुझे अपने लिए स्टैंड लेना चाहिए था। 

करण के आरोपों पर निशा ने दिया ये जवाब
करण ने निशा पर बाइपोलर होने के आरोप लगाए हैं। करण के इस आरोप पर निशा ने कहा कि मैं एक एक्टर हूं, अपने चेहरे से मुझे प्यार है, मैं अपना सिर क्यों फोड़ूंगी? मेरा एक बच्चा है, मैं क्यों ऐसा रिस्क लूंगी? हां, मुझे बाइपोलर डायग्नॉस हुआ है लेकिन मैं पागल तो नहीं हूं ना। साल 2014 में पांच महीने की प्रेग्नेंसी के बाद मेरा मिसकैरेज हो गया था और उस दौरान करण मुझे मारते थे, उस वक्त करण के कारण मैं डिप्रेशन में चली गई थी।

बच्चे की कस्टडी के लिए हूं तैयार
निशा ने अपने बच्चे काविश के बारे में बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि करण बच्चे की कस्टडी लेना चाहते हैं, मैं अपने बच्चे की जिम्मेदारी लूंगी। 

comments

.
.
.
.
.