नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म 'आशिकी' (aashiqui) से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाले राहुल रॉय (rahul roy) को लेकर बीती रात खबर आई थी कि अचानक ब्रेन स्ट्रॉक (brain stoke) आने के कारण उन्हें फौरन मुंबई के नानावटी अस्पताल (nanavati hospital) में भर्ती कराया गया। हालांकि अब पहले से उनकी हालत बेहतर बताई जा रही है।
आशिकी फेम राहुल रॉय ब्रेन स्ट्रॉक के बाद अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी
ब्रेन स्ट्रोक से पहले अजीबोगरीब बर्ताव करने लगे थे राहुल रॉय बता दें कि अपनी आगामाी फिल्म LAC: Live the Battle की शूटिंग के दौरान राहुल के साथ यह घटना घटी। फिल्म में उनके को- स्टार 'बिग बॉस' फेम एक्टर निशांत मलकानी (nishant Singh Malkhani) भी उस वक्त वहां मौजूद थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 'ये सब मंगलवार को हुआ। उस दिन सुबह से ही उनकी तबियत खराब थी। वह अपने डायलॉग्स भी ठीक से बोल नहीं पा रहे थे। फिर शाम के समय उन्होंने थोड़ा असामान्य बर्ताव करना शुरू कर दिया, इधर- उधर देखने लगे तब हमें लगा कि कुछ गड़बड़ है।'
Bdy spl: पहली फिल्म ब्लॉकबस्टर होने के बावजूद राहुल रॉय को C Grade फिल्मों में करना पड़ा था काम
हैलीकॉप्टर के जरिए राहुल को श्रीनगर ने मुंबई लाया गया था निशांत ने आगे ये भी बताया कि तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फौरन कारगिल के मिलिट्री अस्पताल लेते जाया गया जहां उनका सीटी स्कैन हुआ। इसके बाद हैलीकॉप्टर के जरिए राहुल को श्रीनगर ने मुंबई लाया गया। वहीं बता दें कि मुंबई में भर्ती करनावे के लिए सबसे पहले नाना पाटेकर और उनके बेटे मलहार ने उनकी मदद की।
जब उन्हें राहुल के हालत के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत अस्पताल में फोन किया। बता दें कि राहुल रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन (2006 में) के विजेता भी रह चुके हैं।
राहुल रॉय की 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी, इस फिल्म में आएंगे नजर
C Grade फिल्मों में काम कर चुकते हैं राहुल वहीं साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' से अपना बॉलीवुड (bollywood) डेब्यू करने वाले एक्टर राहुल रॉय (rahul roy) पूरे 52 साल के हो चुके हैं। वहीं जो धमाका उन्होंने अपनी पहली फिल्म से किया था उसके बाद फिर कभी बड़े पर्दे पर उनका जादू देखने को नहीं मिला। जितनी लोकप्रियता उनको अपनी पहली फिल्म आशिकी से मिली थी इसके बाद इस हद तक उनकी कोई भी फिल्म ने कमाल नहीं दिखाया।
लंबे समय तक फिल्में ना मिल पाने पर राहुल बेहद परेशान रहने लगे थे। एस समय तो ऐसा आ गया था कि उन्हें सी ग्रेड जैसी फिल्मों में काम करना पड़ा था। जी हां, सी ग्रेड फिल्म Her Story में राहुल ने काफी बोल्ड सीन दिए थे।
कमलनाथ का राम मंदिर चंदे और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर भाजपा...
किसानों की ट्रैक्टर परेड: कई और समूह पंजाब से दिल्ली रवाना, हरियाणा...
अगर ‘सीधा संपर्क’ नहीं हुआ है तो यह यौन हमला नहीं है : हाई कोर्ट
अर्नब व्हाट्सएप चैट : रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने कांग्रेस पर ‘झूठे...
'किसान संसद' में किसानों ने सरकार को चेताया- नहीं होने देंगे एक भी...
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
दिल्ली: राशन लेने के दौरान फिंगर प्रिंट ही नहीं, बुजुर्गों का नहीं...
हिंदू पुजारियों पर कोरोना पीड़ितों की अंत्येष्टि के लिए ज्यादा शुल्क...
कारगिल में पर्यटन की हैैं अपार संभावनाएं : पटेल
पीएम मोदी NCC कैडेट्स से मिले, Corona काल में अभूतपूर्व सहयोग को सराहा