Sunday, May 28, 2023
-->
nora fatehi and badshah garmi challenge video viral social media

Nora Fatehi के ‘गर्मी चैलेंज’ को करते हुए जमीन पर गिरे बादशाह, देखें Video

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीमडिजिटल। इस शुक्रवार रिलीज हो रही बॉलीवुड (Bollywood)  फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी का प्रमोशन करने में वरुण धवन (Varun dhawan) , श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और नोरा फतेही (Nora Fatehi)  किसी तरह की कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसे में अब सोशल मीडिया (Social media) पर नोरा फतेही और बादशाह का एक डांस वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बादशाह ने नोरा का गर्मी चैलेंज स्वीकार किया है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

U was just another ..... on the hit list 💎 @avigowariker 📷 HMU @marcepedrozo Styling @manekaharisinghani

जन॰ 13, 2020 को 6:31पूर्वाह्न PST बजे को Nora Fatehi (@norafatehi) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वीडियो में ट्विस्ट तब आता है जब रैपर बादशाह (Badshah) गर्मी सॉन्ग का हुक स्टेप करते हैं। उनको हर जगह नोरा ही दिखाई देती है। वीडियो के अंत में उनकी हालत इतनी खराब हो जाती है कि वो जमीन पर गिर जाते हैं। इस वीडियो को खुद नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। 

देखें Video

फिल्म के सभी गानें है सुपरहिट
वहीं इन दिनों वरुण अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' (street dancer 3d) को लेकर खूब चर्चा में छाए हुए हैं। फिल्म के सभी गानों यूट्यूब पर तहलका मचा रहे हैं।हाल ही में फिल्म का नया गाना illegal weapon रिलीज किया गया है जिसमें श्रद्धा कपूर (shraddha kapoor) और वरुण धवन face off करते हुए नजर आए। बता दें कि ये गाना मशहूर पंजाबी सिंगर जैस्मीन सैंडलस (jasmine sandlas) की सॉन्ग illegal weapon का रिक्रिएशन है।

स्ट्रीट डांसर 3D' के लिए वरुण ने की कड़ी मेहनत, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Video

ट्रेलर
वहीं फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर बेहद जबरदस्त है। बता दें फिल्म के ट्रेलर (trailer) को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया।फिल्म में वरुण धवन हिंदुस्तानी हैं और वहीं श्रद्धा कपूर पाकिस्तानी हैं। प्रभुदेवा के आइकॉनिक सॉन्ग 'मुकाबला' को भी एक बार फिर रीक्रिएट किया गया है। वहीं फिल्म में नोरा और प्रभुदेवा का भी इंप्रेसिव लुक देखने को मिला।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Lagdi lahore di up next 💎✈️ #SD3 @varundvn @remodsouza @shraddhakapoor @tseries.official @rahuldid @iamkrutimahesh @tseriesfilms @tulsikumar15 @gururandhawa

जन॰ 14, 2020 को 1:48पूर्वाह्न PST बजे को Nora Fatehi (@norafatehi) द्वारा साझा की गई पोस्ट

रेमो डिसूजा का किया शुक्रिया
मैं कैनेडा, मोरक्को और भारत के सभी डांसर्स का प्रतिनिधित्व इस स्टेज पर कर रही हूं इसकी मुझे खुशी है। नोरा ने फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) का शुक्रिया अदा करते हुए कहा , मेने उनके साथ एक अल्बम (Album) शूट किया था तब मैंने उनसे कहा था की मुझे आपकी फिल्म में काम करना है , उन्होंने मुझे मौका दिया इसलिए उनकी बहुत ही आभारी हूं। एबीसीडी (ABCD) फ्रेंचाइजी की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है।

इस दिलकश अंदाज में वरुण के साथ नजर आईं नोरा फतेही, देखें Video

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This thing here ain’t regular.. ✨ @roberto_cavalli @manekaharisinghani @marcepedrozo @nupur.agarwal.photography @aksalluxury

जन॰ 10, 2020 को 6:40पूर्वाह्न PST बजे को Nora Fatehi (@norafatehi) द्वारा साझा की गई पोस्ट

फिल्म Street Dancer 3d के पोस्टर हुए थे रिलीज
वहीं कुछ समय फिल्म से वरुण का करैक्टर पोस्टर रिलीज किया गया था। पोस्टर में वरुण एक Absolute किलर के लुक में नजर आ रहे थे। वहीं श्रद्धा, प्रभुदेवा (prabhudeva) और नोरा फतेही (nora fatehi) का भी फिल्म से लुक जारी कर दिया गया था। बता दें 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 'एबीसीडी' फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों फिल्मों को काफी पसंद किया गया था। 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.