Wednesday, Mar 22, 2023
-->
not kangana taapsee pannu is the bollywod new queen

कंगना को पीछे छोड़ तापसी बनी बॉलीवुड की नई क्वीन, खुद को मानती हैं बेहतर

  • Updated on 8/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कि इंडस्ट्री में हीरो से चलने वाली फिल्मों से हमेशा परे रही हैं। उनका मानना है कि एक फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कोई भी हीरो बन सकता है ये जरूरी नहीं की हीरो कहलाने वाला हर व्यक्ति एक आदमी ही हो। उकी नजर में हीरो कोई भी हो सकता है जो अपनी फिल्म अपनी एक्टिंग के दम पर हिट बनाता है न कि किसी एक्टर के होने से। 

Image result for taapsee pannu

खुद को किसी हीरो से कम नहीं मानती है तापसी 
अगर बात करें उनके फिल्मी करियर की तो उन्होंने मेनस्ट्रीम और ऑफबीट फिल्मों से होने वाले फासलों को काफी हद तक कम किया है। उकी फिल्मों में वो किसी भी एक्टर पर डिपेंड होकर फिल्म साइन नहीं करती। उनकी फिल्मों में हमेशा ही इंडिपेडेंट वुमेन को बढ़ावा दिया गया ऱ उन्होंने इसी तरह की फिल्मों में काम किया। जो कि दर्शकों को भी काफी पसंद आई। एक तरह से तापसी अपने दम अपनी फिल्मों तो हिट करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं।

Image result for taapsee pannu

आज भी खुद को नहीं मानती नहीं मानतीं स्टार 
खुद को आज तापसी ने टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया हुआ है लेकिन आज भी वो खुद को सुपरस्टार नहीं मानती हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें स्टारडम के लिए अभी काफी लंबा सफर तय करना है। तापसी ने साल 2010 में साउथ फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका इंडस्ट्री में करियर प्लान नहीं था, लेकिन जब उन्हें अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा तो उन्होंने इस बारे में गंभीरता से सोचा। साउथ के बाद उन्होंने फिर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। साल 2013 में डायरेक्टर डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया।

10 मिनट के रोल किया गया था बेहद पसंद 
हालांकि तापसी ने बॉलीवुड में डेविड धवन की फिल्म से  डेब्यू किया हो लेकिन उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में उनके 10 मिनट के रोल ने खास पहचान दिलाई। बेशक ही फिल्म बेबी में उनका किरदार 10 मिनट का था पर उश किरदार के लिए उन्हें काफी नोडिस किया गया। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े ऑफर्स मिलने लगे और बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करना शुरू कर दिया।

Image result for taapsee pannu

खुद को कंगना से बेहतर बताती हैं तापसी 
वहीं अगर बात करें बॉलीवुड में खुद को बिना किसी बड़े नाम और मदद के आगे बढ़ाने की तो तापसी के साथ कंगना का भी नाम इसमें शामिल है। क्योंकी कंगना ने भी कई सारे स्ट्रगल के साथ खुद को इस मौकाम तक पहुंचाया है। इन दोनों ही एक्ट्रेस की कहानी बेशक एक सी हो लेकिन इन दोनों मे कुछ भी ठीक नहीं है। हालही में कगंना की बेहन रंगोली ने भी तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था। इस पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया थी मैं उके लेवल तर नहीं जा सकती अगग उन्हें लगता है कि मैं कंगना की सस्ती कॉपी हूं तो यही सही।

Image result for kangana ranaut taapsee

बता दें कंगना अक्सर अपने बयानों और बेपाक अंदाज से कुछ भी बोलने पर चर्चाओं में रहती हैं वहीं तापसी इन सभी कॉन्ट्रवर्सी से दूरी बनाए रखती हैं। तापसी का कहना है कि वो भी कंगना की तरह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। लेकिन उन्होंने कभी इस बात पर कोई विवाद खड़ा नहीं किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.