नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तापसी पन्नू बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो कि इंडस्ट्री में हीरो से चलने वाली फिल्मों से हमेशा परे रही हैं। उनका मानना है कि एक फिल्म में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से कोई भी हीरो बन सकता है ये जरूरी नहीं की हीरो कहलाने वाला हर व्यक्ति एक आदमी ही हो। उकी नजर में हीरो कोई भी हो सकता है जो अपनी फिल्म अपनी एक्टिंग के दम पर हिट बनाता है न कि किसी एक्टर के होने से।
खुद को किसी हीरो से कम नहीं मानती है तापसी अगर बात करें उनके फिल्मी करियर की तो उन्होंने मेनस्ट्रीम और ऑफबीट फिल्मों से होने वाले फासलों को काफी हद तक कम किया है। उकी फिल्मों में वो किसी भी एक्टर पर डिपेंड होकर फिल्म साइन नहीं करती। उनकी फिल्मों में हमेशा ही इंडिपेडेंट वुमेन को बढ़ावा दिया गया ऱ उन्होंने इसी तरह की फिल्मों में काम किया। जो कि दर्शकों को भी काफी पसंद आई। एक तरह से तापसी अपने दम अपनी फिल्मों तो हिट करने वाली एक्ट्रेस में से एक हैं।
आज भी खुद को नहीं मानती नहीं मानतीं स्टार खुद को आज तापसी ने टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल किया हुआ है लेकिन आज भी वो खुद को सुपरस्टार नहीं मानती हैं। उनका साफ कहना है कि उन्हें स्टारडम के लिए अभी काफी लंबा सफर तय करना है। तापसी ने साल 2010 में साउथ फिल्मों से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका इंडस्ट्री में करियर प्लान नहीं था, लेकिन जब उन्हें अच्छा रिस्पोंस मिलने लगा तो उन्होंने इस बारे में गंभीरता से सोचा। साउथ के बाद उन्होंने फिर बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई। साल 2013 में डायरेक्टर डेविड धवन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से डेब्यू किया।
10 मिनट के रोल किया गया था बेहद पसंद हालांकि तापसी ने बॉलीवुड में डेविड धवन की फिल्म से डेब्यू किया हो लेकिन उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म बेबी में उनके 10 मिनट के रोल ने खास पहचान दिलाई। बेशक ही फिल्म बेबी में उनका किरदार 10 मिनट का था पर उश किरदार के लिए उन्हें काफी नोडिस किया गया। जिसके बाद उन्हें बॉलीवुड के कई बड़े ऑफर्स मिलने लगे और बड़े-बड़े डायरेक्टर्स ने उन्हें अपनी फिल्म के लिए साइन करना शुरू कर दिया।
खुद को कंगना से बेहतर बताती हैं तापसी वहीं अगर बात करें बॉलीवुड में खुद को बिना किसी बड़े नाम और मदद के आगे बढ़ाने की तो तापसी के साथ कंगना का भी नाम इसमें शामिल है। क्योंकी कंगना ने भी कई सारे स्ट्रगल के साथ खुद को इस मौकाम तक पहुंचाया है। इन दोनों ही एक्ट्रेस की कहानी बेशक एक सी हो लेकिन इन दोनों मे कुछ भी ठीक नहीं है। हालही में कगंना की बेहन रंगोली ने भी तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था। इस पर तापसी ने उन्हें जवाब दिया थी मैं उके लेवल तर नहीं जा सकती अगग उन्हें लगता है कि मैं कंगना की सस्ती कॉपी हूं तो यही सही।
बता दें कंगना अक्सर अपने बयानों और बेपाक अंदाज से कुछ भी बोलने पर चर्चाओं में रहती हैं वहीं तापसी इन सभी कॉन्ट्रवर्सी से दूरी बनाए रखती हैं। तापसी का कहना है कि वो भी कंगना की तरह नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। लेकिन उन्होंने कभी इस बात पर कोई विवाद खड़ा नहीं किया।
शराब घोटालाः मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया 14 दिन की न्यायिक...
गृहमंत्री ने LOC के निकट माता शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया
Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया की शानदार शुरुआत, स्कोर 50 रन के पार
OTT पर छाई शाहरुख की 'पठान', Deleted सीन्स को देख खुशी के झूम उठे...
एक बार फिर Kangana ने दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना, जेल जाने की दी...
दिल्ली के वित्त मंत्री ने 2023-24 के लिए पेश किया 78,800 करोड़ का बजट
दिल्ली बजट: केजरीवाल ने कहा कि सिसोदिया के कामों को दोगुनी गति से...
नव संवत्सर 2080: आकाशीय मंत्रिमंडल में कमाल दिखाएगा दो मित्रों का मेल
PM मोदी ने नव संवत्सर, नवरात्र, गुड़ी पड़वा, चेती चांद, नवरेह की बधाई...
दिल्ली में PM मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज