Thursday, Sep 21, 2023
-->
Not Salman, this actor was the first choice of the makers for ''Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan''

'किसी का भाई किसी की जान' के लिए Salman नहीं बल्कि ये एक्टर था मेकर्स की पहली पसंद

  • Updated on 4/11/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटिड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर देखने के बाद से तो दर्शकों में फिल्म को  लेकर और भी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। जिसमें सलमान खान के अपोजिट साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि,इस फिल्म के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे। बल्कि पहले ये फिल्म खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय (Akshay Kumar) को ऑफर हुई थी। 

 

वैसे तो जब से फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से लीड एक्टर के तौर पर सलमान खान का नाम सामने आ रहा है। लेकिन ये फिल्म सलमान से पहले अक्षय कुमार की झोली में थी। दरअसल, कोविड की दूसरी लहर के दौरान फिल्म के डायरेक्टर फरहाद सामजी को साल 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक बनाने का आइडिया आया था, जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरु किया। उस समय फरहाद इस फिल्म में अक्षय कुमार को लेना चाहते थें। लेकिन उस समय अक्षय ने बच्चन पांडे साइन कर ली। (ये फिल्म भी डायरेक्टर फरहाद ही डायरेक्टर कर रहे हैं)। जिसके बाद ये फिल्म सलमान खान के हिस्से में जा गिरी। जिसके बाद फिल्म की स्क्रिप्ट में कई सारे बदलाव किए गए। बता दें कि, पहले दोनों ही फिल्में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने वाली थी, लेकिन किसी का भाई किसी की जान में लगातार हो रहे बदलाव के चलते नाडियाडवाला फिल्म से बाहर हो गए और फिल्म के राइट्स भाईजान के दे दिए गए। 

फिल्म के एक्टर से लेकर स्क्रिप्ट में बदलाव के अलावा फिल्म का टाइटल भी कई बाक बदला गया है। जिस वक्त फिल्म की घोषणा हुई थी, उस वक्त फिल्म का नाम 'कभी ईद कभी दिवाली' रखा गया था। जिसके बाद किसी कारण फिल्म का नाम फिर चेंज हुआ। जिसके बाद फिल्म का नाम 'भाईजान' रखा गया। हालांकि, ये नाम भी हटाना पड़ा और फाइनली फिल्म के आखिरी नाम 'किसी का भाई किसी की जान' पर पक्की मुहर लगी। 

फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म भाईजान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने भाईयों से काफी प्यार करता है और किसी भी मामले को हिंसा और अपनी  ताकत से सुलझाता है, लेकिन फिर कहानी में जबरदस्त मोड़ आता है, जब उसे प्यार हो जाता है। इसके साथ ही उसे पता चलता है कि उसकी प्रेमिका के परिवार से कई साल पुरानी दुश्मनी है। फिल्म में सलमान खान के अपोजिट साउथ की दमदार अभिनेत्री पूजा हेगड़े नजर आएंगी।
 

comments

.
.
.
.
.