Wednesday, Jun 07, 2023
-->
notebook-film-laila-song-release

Video: 'नोटबुक' के दूसरे सॉन्ग 'लैला' से ध्वनि भानुशाली ने जीता सबका दिल

  • Updated on 3/7/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे नवोदित जहीर इकबाल और प्रनूतन इन दिनों खूब चर्चा में हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का दूसरा गाना 'लैला' रिलीज किया गया है जिसे सलमान खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए रिलीज किया है। गाना दिल को छू लेने वाला है जिसमें दो बिछड़े हुए प्यार करने वालों की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है।

वहीं इस गाने को ध्वनि भानुशाली ने अपनी आवाज से और भी खूबसूरत बना दिया है। वहीं इस गाने को अभेद्र उपाध्याय और विशाल मिश्रा ने लिखा है। 

Ambani's ने शुरू की अन्न सेवा, 6-13 मार्च तक चलेगा ये कार्यक्रम

इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'नहीं लगदा' रिलीज किया गाया था जोकि एक रोमांटिक सॉन्ग है जिसमें नवोदित जहीर इकबाल और प्रनूतन की प्रेम कहानी देखने को मिल रही है।

Navodayatimes

इस गाने को विशाल मिश्रा ने कम्पोज किया है और उनके साथ मिप कर आसीस कौर ने इसे अपनी आवाज दी है।

साथ ही, विशाल मिश्रा ने पहली बार पूरी फिल्म एल्बम की रचना की है।

 आज भी अपने एक्स रणबीर के साथ अच्छी बॉन्डिंग रखती हैं दीपिका, देखें ये CUTE VIDEO

वहीं फिल्म की बात करें तो यह फिल्म उस समय पर आधारित जब इंटरनेट और सोशल मीडिया अधिक विकसित नहीं हुआ था। इस फिल्म के जरिए नितिन कक्कड़ ने दो अजनबियों की रोमांटिक कहानी में जादू बिखेरा है जो एक ही नोटबुक के पृष्ठ हैं, एक दूसरे से जुड़े तो हुए है लेकिन अलग-अलग हैं, फिल्म में दो दिलों का सबसे गहरा रिश्ता पेश किया गया है। 'नोटबुक' को कश्मीर की खूबसूरत घाटियों में फिल्माया गया है, जिसमें दो प्रेमी फिरदौस और कबीर की प्रामाणिक प्रेम कहानी के साथ-साथ बाल कलाकारों की दमदार कास्टिंग देखने मिलेगी जो कहानी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.