Tuesday, Oct 03, 2023
-->
NTR fans showed such a feat in the sky sosnnt

एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों ने उनका नाम आसमान तक पहुंचा दिया

  • Updated on 3/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड और दुनियाभर के लोग एनटीआर जूनियर के बेजोड़ स्टारडम को देखकर दंग है , जी हाँ अब दुनिया इस सुपरस्टार को मिल रहे अपार प्यार को देख रही है जिसकी आगामी फिल्म 'आरआरआर' सिनेमाघरों में अपना परचम फैलाने के लिए तैयार है | फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार (उनके आरआरआर सह-कलाकार आलिया भट्ट सहित) उनके प्रशंसकों को अपना बनाना चाहते है। सुपरस्टार के फैंस जैक्सनविल , फ्लोरिडा ने यह साबित कर दिया कि क्यों लोग एनटीआर जूनियर के प्रशंसकों को अपना बनाना चाहते है | 

गौरतलब हो , ये दोनों उत्साहित प्रशंसकों ने अमेरिका में दो सीटों वाले विमान के पिछले हिस्से से अपने सुपरस्टार के लिए आसमान में दिल को छू लेने वाला एक संदेश लिखा । आरआरआर अभिनेता को समर्पित आकाश में संदेश था : थोक्कुकुंटापोवाले । यह राजामौली निर्देशित फिल्म के ट्रेलर का एक लोकप्रिय संवाद है जिसका हिंदी अनुवाद है: 'अब आगे से वार होगा'। इस कारनामे का वीडियो इस बात का सबूत है कि एनटीआर जूनियर के प्रशंसक उनका नाम आसमान की उचाईयों तक ले जाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके अलावा सुपरस्टार  को उनके प्रशंसकों द्वारा 'मैन ऑफ़ मासेस' का नाम दिया गया है।

 उनका सुपरस्टारडम दुनियाभर में लाखों प्रशंसकों में फ़ैल चुका  है। सुपरस्टार फिल्म 'आरआरआर' से एस एस राजामौली के साथ सभी भाषाओं के लोगों के दिलों पर राज करने जा रहे है और पैन इंडिया स्टार के रूप सबके सामने आने के लिए तैयार है |  एनटीआर जूनियर इस फिल्म में  कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे है , जो कि एक स्वतंत्रता सेनानी है | फैंस उनके इस किरदार, शानदार डांस, खतरनाक स्टंट और निडर व्यक्तित्व को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है |  'आरआरआर' 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज  होगी |

comments

.
.
.
.
.