Friday, Jun 09, 2023
-->
Nushrat bharucha reveals the reaction of his father when he saw chhote chhote peg song SOSNNT

इस गाने में नुशरत भरूचा को छोटे कपड़ों में देख पिता ने पूछा - क्या तुमने ब्रा पहनी थी?

  • Updated on 5/29/2020

नई दिल्ली टीम डिजिटल। साल 2018 में आई फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' (Sonu ke titu ki sweety)  बॉक्स ऑफिस (box office) पर हिट साबित रही। वहीं इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस नुशरत भरूचा (Nushrat bharucha) को इंडस्ट्री में एक अलग पहचान मिली। जी हां, फिल्म में अपने बेहतरीन अभिनय से नुशरत ने सभी का दिल जीत लिया था। 

वैसे तो फिल्म के सभी गाने खूब चर्चा में रहे लेकिन फिल्म का एक गाना 'छोटे-छोटे पेग मार' (chhote chhote peg) काफी फेमस हुआ था। वहीं इस गाने में नुशरत ने रेड कलर की साड़ी पहन कर सभी को अपना दीवाना बन दिया था।
 
जब पिता ने नुसरत से कर डाला था ऐसा सवाल
लेकिन क्या आपको पता है कि इस गाने को देखकर नुशरत के पाप का क्या रिएक्शन था। नहीं? तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि अपनी बेटी को इस हॉट लुक में देखकर नुशरत के पिता का क्या था रिएक्शन।

कुछ दिन पहले नुशरत ने खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि 'मैंने अपने घरवालों को इस गाने के बारे में नहीं बताया था। जब गाना रिलीज भी हो गया, तब भी मैंने उन्हें कुछ नहीं बताया क्यूंकि मुझे लग रहा था कि पता नहींं वो लोग क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे। लेकिन एक दिन जब मैं घर आई तो मेरे पापा मम्मी इसी गाने को टीवी पर देख रहे थे। ऐसे में मैं चुपचाप वहां से जाने लगी तो पाप ने मुझे रुकने को कहा।

तो नुशरत का था ऐसा रिएक्शन
नुशरत ने आगे बताया कि 'लेकिन एक दिन जब मैं घर आई तो मेरे पापा मम्मी इसी गाने को टीवी पर देख रहे थे। ऐसे में मैं चुपचाप वहां से जाने लगी तो पापा ने मुझे रुकने को कहा। पापा मेरे पास आए और मुझसे पूछे कि क्या तुमने ब्रा पहनी हुई है? मैं बहुत जोर से हंसी और मैंने मन में सोचा नहीं ये ब्रालेट है, मैं बस ये सोच रही थी कि कैसे इस बातचीत से बचूं'।

अपने फैंस को डराने के लिए तैयार है नुसरत
आपको बता दें कि नुशरत भरूचा अब अपने फैंस को डराने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। जी हां, नुशरत बहुत जल्द मराठी हॉरर फिल्म 'लपाछपी' की हिंदी रीमेक 'छोरी' (Chhori) में नजर आने वाली हैं। 

इसके अलावा वो राजकुमार राव के साथ छलांग में भी नजर आने वाली हैं जोकि 12 जून को रिलीज होने वाली थी। लेकिन देश की मौजूदा हालत को देखते हुए तय की गई तारीख पर फिल्म का रिलीज हो पाना असंभव नजर आ रहा है। हालांकि इस बात को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

comments

.
.
.
.
.