Saturday, Jun 10, 2023
-->
nusrat jahan looks stunning in white crop top and chuda in her hand

सांसद नुसरत जहां के हनीमून की तस्वीरें वायरल, लाल चूड़े में लग रही हैं गजब

  • Updated on 8/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एक्ट्रेस से सांसद बनी नुसरत जहां (Nusrat Jahan) सुर्खियों में बनी हुई हैं। हाल ही में नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। बता दें ये तस्वीरें नुसरत के हनीमून की हैं। अपने हनीमून पर नुसरत वेस्टर्न लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

नुसरत ने कैप्शन देते हुए कही ये बात
उन्होंने तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा-Its better to have ur head in the clouds and know where u are.. paradise has nvr been abt places,it exists in moments,in connection, in flashes across time.. pic courtesy hubbilicious @nikhiljain09 ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस भी इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 

योगा करते-करते न्यूड हुईं टीवी एक्ट्रेस आशका, चर्चा में आईं तस्वीरें

वहीं कुछ समय पहले नुसरत ने धर्म से जुड़ी आलोचनाओं पर रिएक्शन दिया है। कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में नुसरत ने कहा कि मैं पैदाइशी मुसलमान हूं। इस्लाम के बहाने मुझे लेकर जो विवाद फैलाए जा रहे हैं वो गलत हैं।


कोलकाता में रथयात्रा के आलोचनाओं पर जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, "मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं। मैं हर मजहब की इज्जत करती हूं। मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया। मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।''

Movie Review: ‘खानदानी शफाखाना’ में गुप्त रोगों पर खुलकर प्रचार करती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा

बाद में नुसरत ने शादी की और दोबारा संसद में शपथ लेने पहुंची। इस दौरान नुसरत मांग में सिंदूर लगाए और साड़ी पहनकर पहुंची थीं। इस बार भी नुसरत की आलोचना की गई और कुछ मौलवियों ने सिंदूर और एक्ट्रेस के पहनावे पर आपत्ति जाहिर की। नुसरत के पहनावे पर फतवा जारी किया।

जोमैटो मामले पर पायल रोहतगी ने दिया विवादित बयान, कहा-'Secular हिंदू'

बता दें नुसरत और न‍िखिल की शादी  19 जून को टर्की के बोडरम स‍िटी में आयोजित की गई थी। अब इसके बाद 5 जुलाई को र‍िसेप्शन का इंतजाम किया गया है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.