Sunday, Dec 10, 2023
-->
omg2 impact:ulhasnagar education society first to add sex education in syllabus

OMG 2: उल्हासनगर की एजुकेशन सोसाइटी ने स्कूल सिलेबस में शामिल किया सेक्स एजुकेशन

  • Updated on 8/21/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'ओह माई गॉड 2' सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। वहीं दर्शक फिल्म के कॉन्सेप्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। साल 2012 में रिलीज हुई 'ओह माई गॉड' की तरह इस फिल्म में भी एक गंभीर विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। फिल्म सेक्स एजुकेशन पर विस्तार से बात की है, जिसके बारे में आमतौर पर कोई बात नहीं करना चाहता है। वहीं जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, सेक्स एजुकेशन और इसे स्कूल सिलेबस में शामिल करने पर बात की जा रही है।

 

ओह माई गॉड 2 का असर
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म 'ओह माई गॉड 2' के जरिए जो संदेश देना चाहते थे उसमें कामयाब हो गए हैं। स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को सिलेबस में शामिल करने पर अमल शुरू हो गया है। हाल ही में महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक एजुकेशन सोसाइटी ने अपने सभी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को सिलेबस में शामिल करने का फैसला किया है। 

स्पेशल स्क्रीनिंग
कुछ दिन पहले ही उल्हासनगर की सिंधू एजुकेशन सोसाइटी ने अपने यहां 'ओह माई गॉड 2' की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान स्थानीय एमएलए से से लेकर स्कूलों के टीचर्स और प्रिसिंपल भी मौजूद रहे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में 'ओह माई गॉड 2' के निर्देशक अमित राय भी शामिल हुए।

फिल्म की बड़ी जीत
स्कूल के इस  फैसले पर अमित राय ने कहा कि "मेरा फिल्म बनाने का मकसद पूरा हो गया। मुझे बेहद खुशी है कि फिल्म में दिखाए गए विषय को लेकर लोग गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ व्यापार की दृष्टि से अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि हम फिल्म के जरिए जो संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, उसमें कामयाब हुए हैं। हमारे आस-पास बदलाव हो रहे हैं, यह देखने से ज्यादा संतुष्टि और किसमें हो सकती है।"
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.