नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर 'ओह माई गॉड 2' सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई कर रही है। हाल में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो गई है। वहीं दर्शक फिल्म के कॉन्सेप्ट को काफी पसंद कर रहे हैं। साल 2012 में रिलीज हुई 'ओह माई गॉड' की तरह इस फिल्म में भी एक गंभीर विषय पर ध्यान केंद्रित किया गया है। फिल्म सेक्स एजुकेशन पर विस्तार से बात की है, जिसके बारे में आमतौर पर कोई बात नहीं करना चाहता है। वहीं जब से यह फिल्म रिलीज हुई है, सेक्स एजुकेशन और इसे स्कूल सिलेबस में शामिल करने पर बात की जा रही है।
ओह माई गॉड 2 का असर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्म 'ओह माई गॉड 2' के जरिए जो संदेश देना चाहते थे उसमें कामयाब हो गए हैं। स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को सिलेबस में शामिल करने पर अमल शुरू हो गया है। हाल ही में महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक एजुकेशन सोसाइटी ने अपने सभी स्कूलों में सेक्स एजुकेशन को सिलेबस में शामिल करने का फैसला किया है।
स्पेशल स्क्रीनिंग कुछ दिन पहले ही उल्हासनगर की सिंधू एजुकेशन सोसाइटी ने अपने यहां 'ओह माई गॉड 2' की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी। इस दौरान स्थानीय एमएलए से से लेकर स्कूलों के टीचर्स और प्रिसिंपल भी मौजूद रहे। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में 'ओह माई गॉड 2' के निर्देशक अमित राय भी शामिल हुए।
फिल्म की बड़ी जीत स्कूल के इस फैसले पर अमित राय ने कहा कि "मेरा फिल्म बनाने का मकसद पूरा हो गया। मुझे बेहद खुशी है कि फिल्म में दिखाए गए विषय को लेकर लोग गंभीरता से विचार विमर्श कर रहे हैं। यह फिल्म न सिर्फ व्यापार की दृष्टि से अच्छा प्रदर्शन कर रही है बल्कि हम फिल्म के जरिए जो संदेश लोगों तक पहुंचाना चाहते थे, उसमें कामयाब हुए हैं। हमारे आस-पास बदलाव हो रहे हैं, यह देखने से ज्यादा संतुष्टि और किसमें हो सकती है।"
कैश राजा' धीरज साहू के बाद स्टाफ के घर से भी मिले 100 करोड़
गोगामेड़ी हत्या में दिल्ली पुलिस ने सांझा ऑपरेशन में होटल से शूटरों...
बेटे ने रची की खुद के अपहरण की साजिश, फिरौती के लिए भेजा पिता को QR...
यूपीः हल्दी रस्म के दौरान गिरी दीवार, अब तक सात लोगों की मौत
चुनाव नतीजों ने साफ कर दिया कि ‘मोदी की गारंटी' में दम है:...
मंदिर उद्घाटन: एक जनवरी से राममय वातावरण करने की तैयारी में VHP
कांग्रेस MP के ठिकाने से कैश मिलने पर BJP का तंज- ये कौन सी मोहब्बत...
MP के CM की घोषणा जल्द, BJP विधायक दल की बैठक की तारीख आई सामने
दिल्ली पुलिस और लॉरेंस बिश्नोई गुट में एनकाउंटर, दो शूटर अरेस्ट
पुतिन ने कड़ी नीतियों के लिए मोदी को सराहा, उन्हें रूस-भारत संबंधों...