Wednesday, Sep 27, 2023
-->
On the 50th anniversary of mummy papa,  daughter Shweta Bachchan wished like this

मम्मी- पापा की 50वीं सालगिराह पर बेटी श्वेता बच्चन ने यूं किया विश, लिखा- 'अब आप गोल्डन...'

  • Updated on 6/3/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड के बेहतरीन कपल अमिताभ बच्चन और जया बच्चन आज अपनी 50वीं सालगिराह मना रहे हैं। कपल ने इन सालों में अपने रिश्तें में कई उतार चढ़ाव देखें हैं, लेकिन एक दूसरे का साथ दे इन्होंने सभी परेशानियों को झेल लिया। आज भी दोनों एक दूसरे के साथ काफी हैं। इस खास मौके पर अमिताभ और जया की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने पेरेंट्स की एक खास फोटो शेयर कर उन्हें सालगिराह की बधाई दी है। 

 

बेटी श्वेता ने इस तरह दी माता-पिता को बधाई
श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर अनिताभ बच्चन और जया बच्चन की एक ब्लैक एंड व्हाइट थ्रोबेक फोटो शेयर की है। इस फोटो जया बच्चन बिग बी को निहारती नजर आ रही हैं। वहीं, उन्होंने साड़ी पहनी हुई है जिसमें उनकी सादगी निखर कर आ रही है। वहीं, अमिताभ बच्चन इस दौरान प्रिंटेड शर्ट और पैंट में हैंडसम हंक लग रहे हैं। 

 

बताया लंबी शादी का राज
फोटो शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा- '50वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं। अब आप "गोल्डन" हैं। एक बार ये पूछे जाने पर कि लंबी शादी का राज क्या है, मेरी मां ने जवाब दिया - प्यार, मुझे लगता है कि मेरे पिता का राज है, पत्नी हमेशा सही होती है। बस यही शार्ट तरीका है।'

comments

.
.
.
.
.