Friday, Jun 02, 2023
-->
padman-special-screening-for-malala

पाकिस्तान में बैन हुई 'पैडमैन', अब मलाला के लिए होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

  • Updated on 2/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अक्षय कुमार, राधिका आप्‍टे और सोनम कपूर की फिल्‍म 'पैडमैन' अपने विषय के चलते पाकिस्‍तान में बैन हो गई है। लेकिन अब इस फिल्‍म के मेकर्स नोबेल पुरस्‍कार विजेता मलाला युसुफजई के लिए इस फिल्‍म की स्‍पेशल स्‍क्रीनिंग का मन बना चुके हैं। मलाला ने आर. बाल्की द्वारा निर्देशित फिल्म 'पैडमैन' के प्रति अपना समर्थन जताया है। 9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'पैडमैन' ने अभी तक 59 करोड़ रुपय की कमाई कर ली है।

'Being Human' हुआ Blacklisted, सलमान ने नहीं पूरे किए वादे

बाल्की ने कहा, मलाला द्वारा हमारी फिल्म को समर्थन देने के बारे में मैं क्या कह सकता हूं? हम धन्य और सम्मानित हैं उनके जैसी शख्सियतों की आवाजें ही 'पैडमैन' में दिए हमारे संदेश को आगे ले जाएंगी। पीरियड्स के विषय को अब और पर्दे के पीछे नहीं रखा जाना चाहिए और हमें इस संदेश को आगे बढ़ाने के लिए मलाला जैसी मजबूत आवाजों की जरूरत है।

Exclusive interview - रोमांस का तड़का लगाएगी ‘कुछ भीगे अल्फाज’

मलाला को 'पैडमैन' दिखाने की योजना का खुलासा करते हुए कहा, हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द उन्हें फिल्म दिखा रहे हैं।उन्होंने कहा, पहली बात यह कहानी असल जीवन के किरदार अरुणाचलम मुरुगनांथनम की कहानी है, जिन्हें शुरुआत में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.