Thursday, Mar 30, 2023
-->
pagalpanti box office collection

पढे़ं 'पागलपंती' की बॉक्स ऑफिस क्लेक्शन, तीन दिन में कमाए इतने करोड़

  • Updated on 11/25/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham), इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz), उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat), कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda), अरशद वारसी (Arshad Warsi) और सौरभ शुक्ला (Saurabh Shukla) जैसे सितारों से सजी मल्टीस्टारर फिल्म 'पागलपंती' (Pagalpanti) की फिल्म 22 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। भारी-भरकम एक्शन (Action) से भरपूर इस फिल्म में कॉमेडी (Comedy) का जोरदार तड़का लगाया गया है। 

Movie Review : कमजोर स्क्रिप्ट से फीकी पड़ी 'पागलपंती'

फिल्म की कमाई
फिल्म की कमाई की जानकारी आ गई। फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 5 करोड़ की कमाई की और दूसरे दिन 6.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई की वहीं तीसरे दिन यानी रविवार को 7 करोड़ का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर फिल्म ने तीन दिन में 18.50 करोड़ की कमाई की।

फिल्म की 'कहानी' (Story of film Pagalpanti)
फिल्म की कहानी शुरू होती है गैंगस्टर राजा (सौरभ शुक्ला) और वाईफाई भाई (अनिल कपूर) से जो अपने नुकसान की भरपाई करने के लिए राज किशोर (जॉन अब्राहम), राज के दोस्त जंकी (अरशद वारसी) और चंदू (पुलकित सम्राट) को हायर करते हैं। ये तीनों ही अपनी बदकिस्मती के कारण लगातार मुसीबतों में घिरते चले जाते हैं और यहीं से शुरू होता है पागलपंती का सफर।

'पागलपंती' की स्टारकास्ट ने खोली एक-दूसरे की पोल, देखें Video

जबरदस्त 'एक्टिंग' (Acting)
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो सभी स्टार्स ने इस फिल्म में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। ये फिल्म जॉन की इस साल की तीसरी रिलीज है। बाकी दो फिल्मों में रोमियो अकबर वॉल्टर और बाटला हाउस शामिल है और जॉनर बिल्कुल अलग होने के बावजूद जॉन इस फिल्म में अपनी कॉमेडी के जरिए लोगों को हंसाने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही वेलकम (Welcome) और वेलकम बैक (Welcome Back) के बाद अनिल कपूर एक बार फिर से गैंगस्टर के किरदार से छा गए हैं। कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला ने अपने वन लाइनर्स और दमदार एक्टिंग से एक बार फिर से फिल्म में जान डाल दी है। पुलकित सम्राट भी इस फिल्म में काफी इंप्रेसिव लगे हैं। वहीं, बात करें फिल्म की एक्ट्रेसेस की तो फिल्म में एक्टिंग से ज्यादा इनका ग्लैमर देखने को मिल रहा है।

comments

.
.
.
.
.